जयनगर : कमला नदी परिसर क्षेत्र में हुआ भव्य महाआरती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

जयनगर : कमला नदी परिसर क्षेत्र में हुआ भव्य महाआरती

  • आरती व दीपों की जगमगाहट से चहक उठा कमलानदी का तट

Kamla-arti-jaynagar
जयनगर/मधुबनी जिले के जयनगर में स्थानीय कमला पुल पर होने वाले साप्ताहिक माँ कमला आरती संपन्न हुई। माँ कमला सेवा समिति के द्वारा नाग पंचमी और सावन माह के सातवें सोमवारी के शुभ अवसर पर माँ कमला की महाआरती का आयोजन किया गया है। भक्तिमय भजनों पर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। पंडित की देखरेख में मां कमला का विविध पूजन अर्चना की गई। मंत्रोच्चारण के साथ लोगो ने मां कमला की आरती की, वही उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप जलाए। दीपकों से मां कमला का आंचल कई घंटों तक अलौकिक छटा बिखेरता रहा। बता दे की वर्ष 2021 में गंगा दशहरा के दिन बनारस के तर्ज पर पहली बार जयनगर शहर में कमला आरती की शुरुआत की गई थी। तब से नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को कमला आरती का आयोजन किया जा रहा है।आज के आरती कार्यक्रम के दाता दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया सह मुखिया महासंघ मधुबनी के जिला अध्यक्ष रूपम कुमारी एवं सोशल वर्क एंड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव थे। वहीं, कमला आरती सेवा समिति के सदस्य सह उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी ने बतलाया कि हर सप्ताह में सोमबार को कमला पर्णकुटी घाट पर निष्ठापूर्वक कमला आरती का आयोजन किया जाता है, और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस आयोजन में जयनगर के शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रो के लोग एवं शहर के सामाजिक एवं गणमान्य लोगों के साथ-साथ हमारे पड़ोसी देश नेपाल के कई जगहों के भक्तगण शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: