बिहार : बेरोजगारी में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से भी बदतर : डा. अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

बिहार : बेरोजगारी में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से भी बदतर : डा. अखिलेश

  • भारत की बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी पर

Indian-unemployeement-rate-worse
पटना । भारत में बेरोजगारी का ये आलम है कि हमारी स्थिति पाकिस्तान और बंगलादेश से तो बदत्तर है हीं यहां तक कि श्रीलंका से भी बदतर हैं जो बदहाली और बेरोजगारी से कराह रहा है। वल्र्ड स्टैटिक्स के आंकड़े के मुताबिक, भारत की बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी पर है, जबकि पाकिस्तान की 6.5 फीसदी और बांग्लादेश में 4.7 फीसदी। यहां तक कि श्रीलंका की भी बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी है, मतलब करीब-करीब भारत का आधा। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मेरा पहला वोट फॉर इण्डिया’ अभियान की शुरुआत करते हुए कही। इस उपलक्ष्य में आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार युथ कांग्रेस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास ने किया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 सिंह व युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू ने इस अभियान के तहत तैयार किये गये रथ को झण्डा दिखाकर रवाना किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वगैर युवा को पार्टी से जोड़े व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं सोची जा सकती। इसके लिए उन्होंने युथ कांग्रेस की पहल को सराहा एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित विधान सभा कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी को यह भी नहीं मालूम कि भारत कब से कब तक गुलाम था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कृष्णा अलावरू ने हर बूथ पर पाँच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को निगरानी की ड्यूटी देने की बात कही। उन्होंने इसके लिए ‘युथ जोड़ो बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रदेश के 243 विधानसभा अध्यक्षों के अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के तमाम सदस्य इस कार्यक्रम में शरीक हुए। इसमें शामिल होने वाले नेताओं में युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बरिन्दर सिंह ढिल्लो, पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी, विधायक बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, राजकुमार राजन, गुंजन पटेल, कुमार रोहित, अबु तनवीर, मंजीत आनन्द साहू, आशुतोष त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, मुदस्सिर संस, ईशा यादव, खुर्रम, खुशबू कुमारी, करुण नन्दन सिंह, आयुष भगत, पूनम यादव, अमित कुमार, सोनू ठाकुर, विकास कुमार झा, मंगेश मणी आदि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: