बिहार : फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर अवार्ड की रेस में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

बिहार : फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर अवार्ड की रेस में शामिल

Champaran-meat-house-oscar
पटना. दीघा-आशियाना मार्ग पर है संत जेवियर कॉलेज. पटना के दीघा में स्थित संत  जेवियर कॉलेज  में डे नोबिली हॉल है. इस कॉलेज में जनसंचार विभाग है. फादर प्रेम लाल प्रभारी हैं.सुश्री प्रिया और श्री मनोज केडी भी उस विभाग में हैं. इस हॉल में  'चंपारण मटन' का स्क्रीनिंग किया गया है.संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फादर मार्टिन पोरस,एस.जे. और बीएमसी विभाग के फादर प्रेम लाल का भरपूर सहयोग मिला.निहाल देव दत्ता कहते हैं कि उन लोगों के द्वारा बहुत अच्छा माहौल दिया गया. बिहार के युवक और युवतियां जिस तरीके से राज्य से शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश ही नहीं, बल्कि विश्व के पटल पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं उससे यह पता जरूर चलता है कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली फलक खान देश ही नहीं, बल्कि विदेश के पटल पर अपना परचम लहराने के लिए तैयार हैं. प्रोफेसर ए आर खान की पुत्री फलक खान की फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर अवार्ड की रेस में शामिल हो चुकी है.जो पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी फलक अभिनीत फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर की दौड़ में शामिल है.फिल्म ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड-2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंची है. इस अवार्ड के लिए दुनियाभर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की 1700 से अधिक फिल्मों का नामांकन हुआ था. 'चंपारण मटन' का निर्देशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के रंजन कुमार ने किया है.   

कोई टिप्पणी नहीं: