पूर्णियां, विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया के रविवंश नारायण मेमोरियल ऑडिटोरियम में “अलंकरण समारोह 2023”(Investiture Ceremony 2023)का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विविध वर्गों के छात्र-छात्राओं को सत्र 2023- 24 के लिए विविध जिम्मेदारियां सौंपी गई और उन्हें पद के दायित्व की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया जिला- कमिश्नर (आई०ए०एस०) श्री मनोज कुमार ने शिरकत की। ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार के पहुंचते ही विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल , संयुक्त निदेशक श्री दिगेंद्रनाथ चौधरी, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य, पी० आर० ओ०, प्रशासक, आदि ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि के सभागार में पहुंचते ही विद्यालय की छात्राओं ने पुस्तक एवं पौधे देकर उनका एवं अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया। कार्यक्रम की उद्घोषणा करते हुए विद्यालय के कनीय संकाय के प्रशासक श्री सी० के० झा ने मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार (2007 बैच, आई ० ए० एस०) कमिश्नर , पूर्णिया डिविजन, के पद उनकी शिक्षा दीक्षा, उनके दायित्वों से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के सचिव शिक्षाविद् और समाजसेवी श्री रमेश चंद्र मिश्र के बहुआयामी व्यक्तित्व और योगदानों का स्मरण कराया। श्री झा ने विद्यालय के शैक्षणिक और सामाजिक योगदानों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया उन्होंने बताया कि हमारे यहां से प्रतिवर्ष अनेक बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग, यू०पी०एस०सी० आदि परीक्षाएं पास करके देश को अपना योगदान कर रहे हैं। विद्यालय के वर्तमान युवा ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र के बारे में बताते हुए श्री झा ने कहा कि वे एक उत्साही और ऊर्जावान् और करिश्माई व्यक्तित्व के स्वामी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन का संक्षिप्त उल्लेख करते हुए श्री झा ने बताया कि वे सैनिक स्कूल के प्रोडक्ट रहे हैं और उन्हें प्रशासनिक कार्यों का एक वृहत् अनुभव है।
गुरुवार, 31 अगस्त 2023
पूर्णिया : विद्या विहार में स्पेस लैब का उद्घाटन एवं “अलंकरण समारोह 2023
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें