सीहोर : भारत विकास परिषद ने देशभक्ति गीतों के जरिए बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

सीहोर : भारत विकास परिषद ने देशभक्ति गीतों के जरिए बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

  • - अंबर ने किया उमेदा एक योद्धा नर्तकि कहानी का पाठ

Bharat-vikas-parishad-sehore
सीहोर,। शहर के रुकमणी गोविंद गार्डन में रविवार को देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पांचजन्य ग्रुप ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित सुमधुर गीतों का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी कमल झंवर, मुख्य अतिथि प्रबंधक अनुसूचित जनजाति कन्या आवासीय विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा, विशेष अतिथि लेखक आकाश माथुर और मुख्य कलाकार प्रितेश सक्सेना का स्वागत परिषद के सदस्यों ने किया। इसके बाद गीतों की शुरुआत आरंभ है प्रचंड गीत के साथ कलाकारों ने की। इसके बाद कई फिल्मी और अन्य देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति पाांचजन्य ग्रुप के सदस्यों ने दी। कार्यक्रम के दौरान आकाश माथुर ने कहा कि सीहोर शहर ने शायद स्वतंत्रता संग्राम की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी। जो करीब 125 वर्ष तक चली। ये संघर्ष 1824 से शुरू हुई जो 1949 तक चली। इसके साथ ही उन्होंने अपने उपन्यास उमेदा एक योद्धा नर्तकि के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अंबर शर्मा से उमेदा का कहानी पाठ भी करवाया। जिसे काफी सराहा गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि प्रबंधक अनुसूचित जनजाति कन्या आवासीय विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा ने सूर्या फाउंडेशन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में अंगदान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी कमल झवंर ने अंगदान के महत्व के बारे में बताया और युवाओं को अंगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्र में भारत विकास परिषद के पदाधिकारी भारत सोनी, पंकज मोदी, शोभा चांडक, रितेश राठौर, शैलेष अग्रवाल के साथ ही मुख्य रूप से हिमांशु मोदी, अनिल पालिवाल, सुरेश वशिष्ठ, सुरेश गुप्ता, विनित दुबे, जोरावर सिंह, जयंत दासवानी और जितेंद्र राठौर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: