विज्ञापनदाता कंपनी मीडिया पर जिम्मेदार पत्रकारिता का दवाब बनाएं : प्रतीक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

विज्ञापनदाता कंपनी मीडिया पर जिम्मेदार पत्रकारिता का दवाब बनाएं : प्रतीक

Iim-proffesior-pratik-raj
बैंगलोर ,विजय सिंह,लाइव आर्यावर्त, 14अगस्त। प्रबंधन शिक्षण संस्थान में अग्रणी स्थान रखने वाले बैंगलोर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रोफेसर प्रतीक राज ने कहा है कि "यदि मीडिया हाउसों पर जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए विज्ञापन देने वाली कंपनियों का दबाव बनेगा,तो नफरत फैलाने में कमी आएगी और इससे देश का माहौल भी अच्छा होगा।" लाइव आर्यावर्त के साथ एक संवाद में प्रतीक राज ने आशा जताई कि देश के औद्योगिक व व्यापारिक घरानों को लिखे गए हमारे पत्र के द्वारा पेशेवर नागरिक इस विषय पर चिंतन व चर्चा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कंपनी विज्ञापन इत्यादि द्वारा कहीं नफरत फैलाने वाले प्रकाशकों को बढ़ावा तो नहीं दे रहीं। पाठकों को ज्ञात होगा कि विगत दिनों इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंगलोर  के सत्रह वर्त्तमान व अवकाश प्राप्त प्रबंधन शिक्षकों के एक स्वायत्त समूह ने देश के कॉर्पोरेट कंपनियों के नाम खुला पत्र लिख कर विद्वेष व नकारात्मक समाचारों को परोसने वाले टेलीविज़न चैनलों व समाचार पत्रों को विज्ञापन या अन्य आर्थिक सहभागिता नहीं करने का अनुरोध किया था। पूछे जाने पर प्रोफेसर प्रतीक ने स्वीकार किया कि उन्होंने या उनकी टीम ने इस खुले पत्र के पहले कभी भी किसी भी समाचार चैनल ,समाचार पत्र या मीडिया हाउस से न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही पत्र के माध्यम से संपर्क किया और न ही नकारात्मक या भ्रामक समाचारों पर कोई आपत्ति दर्ज कराई । प्रतीक ने लाइव आर्यावर्त को बताया कि ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर फ़ैल रहे नफरती सामग्री पर उन्होंने लेख लिखा है। यह पूछे जाने पर कि "क्या आप नकारात्मक पठन व दृश्य सामग्री परोसने वाले चैनल या मीडिया हाउस का नाम सार्वजनिक करना चाहेंगे" के जवाब में प्रतीक राज ने कूटनीतिक प्रबंधकीय रणनीति अपनाते हुए अपेक्षा जताई कि " कंपनियां स्वयं अपनी समझ और ऑडिट के अनुसार ये निर्णय लें कि जिम्मेदार मीडिया हाउस कौन हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: