मधुबनी : लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

मधुबनी : लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। : जिलाधिकारी

  • जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित। अनुमंडल,प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण,सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने एवं बैठक की कार्यवाही जिला मुख्यालय में भेजने का दिया निर्देश।
  • शतप्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश।डीएम ने राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम भी नजर आनी चाहिए।

Madhubani-dm-task-force-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय  में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने एजेंडावार सभी विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि  सभी पात्र लाभुकों को पूरी पारदर्शिता एवं सहजता के साथ ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने प्रखंड अंतर्गत वैसे राशन कार्ड जिसके विरुद्ध खाद्यान्न का उठाव नहीं हो रहा हो, उन सभी को चिन्हित कर पॉश मशीन से नाम विलोपन करने हेतु नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार अपात्र लाभुकों द्वारा जनवितरण प्रणाली का दुरुपयोग किए जाने पर सख्त है।उन्होंने निर्देश दिया  कि सभी अपात्र लाभुकों के नाम राशन कार्ड से हटाए जाएं।  जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक कर बैठक से संबधित कार्यवाही प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में भी उपलब्ध करवाए। 


उन्होंने राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम भी नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी हरहाल में निर्धारित की गई संख्या में राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगे।  जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारीयो को निर्देश दिया कि वह भी अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध  ससमय राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि साप्ताहिक जांच के क्रम में पंचायतों में पहुंचकर जन वितरण दुकानों द्वारा राशन वितरण का  ग्रामीणों से फीडबैक भी ले।जिलाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए ससमय प्रतिशपथ पत्र दाखिल करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने माह जुलाई 2023 का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइमलाइन प्रतिवेदन (आरटीपीएस),  ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार सीडिंग से संबंधित प्रतिवेदन, अपात्र लाभुकों से संबंधित राशन कार्ड का प्रतिवेदन, प्रवासी मजदूर से संबंधित प्रतिवेदन, किए गए निरीक्षण कार्य से संबंधित प्रतिवेदन, अनुश्रवण/ सतर्कता/ निगरानी समिति की बैठक से संबंधित प्रतिवेदन, आपूर्ति कार्यालय से संबंधित न्यायालयवाद, विभिन्न जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन, सीपीग्राम/ मानवाधिकार/ लोक सूचना/ लोक शिकायत/ लोकायुक्त से संबंधित प्रतिवेदन  एवं सेवांत लाभ से संबधित विषयो पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी श्रीमती मनीषा, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर, कुमार गौरव , अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास अभिषेक कुमार, एसडीसी बालेन्दु पांडेय,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी निधि राज,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: