मधुबनी : सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवम धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

मधुबनी : सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवम धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  • मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने पुलिस केंद्र मधुबनी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में किया झंडोतोलन। ।

Indipendence-day-madhubani
मधुबनी, सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवम धूमधाम से मनाया  गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस ।  माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री मधुबनी श्रीमती लेशी सिंह ने  पुलिस केंद्र मधुबनी में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में झंडोतोलन किया।  उन्होंने कहा की सरकार गरीबों वंचितों एवं अल्पसंख्यकों को उनका वाजिब हक दिलाने हेतु सदैव प्रयत्नशील है ताकि सामाजिक न्याय के सिद्धांत का पालन हो सके।उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला में जहां विकास के अनेक संभावनाएं हैं वहीं दूसरी तरफ चुनौतियां भी कायम है,परंतु सभी के सहयोग से मधुबनी जिला विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। इसके पूर्व अपने संबोधन में उन्होंने न केवल जिले के विभूतियों के योगदान का स्मरण किया बल्कि, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, आर्थिक हल युवाओं को बल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की योजनाएं, दिव्यांग सशक्तिकरण, जीविका, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, खेल, आपदा प्रबंधन कोषांग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ और मिथिला हाट, अररिया संग्राम सहित विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मंत्री ने डीएम-एसपी के साथ परेड का निरीक्षण भी किया। जिसमें प्रेड कमांडर नीतीश कुमार और टूआईसी सार्जेंट अमरेंद्र कुमार थे। निरीक्षण की टुकड़ी में एसएसबी, सशस्त्र बल (पुरुष) डीएपी, सशस्त्र बल (महिला) डीएपी, गृहरक्षक, एनसीसी और स्काउट गाइड के दल शामिल थे।


उन्होंने मौके पर पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया। इसे पाने वालों में पुलिस से पुलिस अवर निरीक्षक अनूप कुमार, सिपाही सुरेश कुमार, सिपाही मनोहर कुमार, स्वास्थ्य से आयुष्मान भारत योजना के लिए मधुबनी मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल मधुबनी, ई टेलीमेडिसिन के क्षेत्र से डॉ अब्दुल बासित और डॉ धीरज कुमार सिंह, शिक्षा के क्षेत्र से मूल्यांकन मैट्रिक्स के आधार पर धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलमल, कलुआही एवं सरिता कुमारी, शिक्षिका, जनता उच्च विद्यालय बेल्हवार रहे। वहीं, मैट्रिक एवं इंटर में सर्वोच्च प्राप्तांक पाने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें मोनू कुमार, श्री सागर सर्वजानकी उच्च विद्यालय नरहिया (मैट्रिक), सनया खातून, जी एम एस एस +2 उच्च विद्यालय (मैट्रिक), नीलम कुमारी, एपीजी+2 उच्च विद्यालय ब्रम्होत्रा, पंडौल (इंटर), राशि कुमारी, आर के कॉलेज, मधुबनी (इंटर) के नाम शामिल हैं। खेल से पीयूष आर्यन एवं रिया कुमारी (बैडमिंटन) एवं राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 17 (बालक) प्रतियोगिता 2023/24 में राज्य स्तर पर उप विजेता का स्थान हासिल करने वाले टीम के दल प्रबंधक रहे लालो पासवान और फुटबॉल प्रशिक्षक मो दानिश अहमद व खिलाड़ियों में राहुल कुमार, राहुल कुमार, करण कुमार, निशांत कुमार, गौरव कुमार, विक्रम कुमार, आयुष कुमार, रोहन कुमार, आलोक कुमार, प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार, श्रवण कुमार, आलोक कुमार, हर्षित सिंह, संदीप कुमार, मोहम्मद जाहिद हुसैन, अंकित कुमार, राजा कुमार और बबलू कुमार शामिल थे। वहीं, जिला प्रशासन मधुबनी के जिला स्तरीय कार्यालयों से उल्लेखनीय रूप में सेवा प्रदान करने के लिए सुरेंद्र पाल चौधरी, लिपिक, जिला गोपनीय शाखा एवं प्रमोद कुमार, लिपिक, जिला जन शिकायत कोषांग को भी सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा,सहित कई वरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधौ आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम के दौरान मंच संचालक की भूमिका डॉ अभिषेक कुमार ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: