बिहार : पटना जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अगस्त 2023

बिहार : पटना जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद का निधन

Shashi-shekhar-prases-passes-away
पटना. पटना जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद  का  निधन कल शाम प्राइवेट अस्पताल में हो गई.वे कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक सच्चा सेवक खो दिया है. 2000 के विधानसभा आम चुनाव में शशि शेखर प्रसाद दानापुर विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे थे और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में सचिव पद पर भी योगदान दिया था. उनके दाह-संस्कार में सम्मिलित होकर जिला कांग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. डा0 शर्मा ने कहा कि पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस में शशि शेखर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती प्रदान की थी तथा उनके दिशा-निर्देश में मैंने वर्षों तक कार्य किया. उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करने वालों में, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, राज कुमार राजन,  डा0 आशुतोष कुमार शर्मा. संजीव कुमार कर्मवीर, सुमित सन्नी, शशि रंजन,  राजनन्दन कुमार, चंदन सिंह, मृणाल अनामय, रेणु बिहारी लाल प्रमुख हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: