बिहार : भाकपा-माले, ऐपवा व आइलाज की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने किया मणिपुर का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अगस्त 2023

बिहार : भाकपा-माले, ऐपवा व आइलाज की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने किया मणिपुर का दौरा

  • मणिपुर में हिंसा और अनकही मानवीय पीड़ा की अंतहीन गाथा के लिए केंद्र और मणिपुर की सरकार जिम्मेदार, मणिपुर की इंफाल घाटी के कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों के गांवों व राहत शिविरों का भी लिया जायजा
  •  राहत शिविरों की स्थिति भयावह, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, बीमारियां फैला रहीं अपना पैर, किसी भी संभव सियासी समाधान के लिए श्री बीरेन सिंह का इस्तीफा इस दिशा में होगा पहला कदम

Center-responsible-for-manipur
पटना 19 अगस्त, विगत 10 से 13 अगस्त तक देश के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाली 8 सदस्यीय टीम; जिसमें प्रतिमा इंग्हपी (भाकपा माले, कार्बी आंगलांग और उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन, ऐपवा), क्लिफ्टन डी’ रोज़ारियो (भाकपा माले, कर्नाटक व एडवोकेट), बिबेक दास (भाकपा माले, असम), सुचेता डे (भाकपा माले, दिल्ली), अवनि चोकशी (भाकपा माले, कर्नाटक), डॉ सरस्वती (दलित व नारी अधिकार कार्यकर्ता, कर्नाटक), कृष्णावेनी (अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ), मधुलिका टी (ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस), ने मणिपुर के प्रभावित गांवों और राहत शिविरों का दौरा किया. जांच टीम के दो सदस्य प्रतिमा इंग्हपी और क्लिफ्टन डी’ रोज़ारियो आज पटना में उपस्थित थे और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संयोजक व विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, एआइपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष गालिब, आइलाज की संयोजक मंजू शर्मा और ऐपवा की राज्य सचिव अनिता सिन्हा भी उपस्थित थे. क्लिफ्टन डी’ रोज़ारियो ने कहा कि मणिपुर में हिंसा और अनकही मानवीय पीड़ा की अंतहीन गाथा के लिए केंद्र व मणिपुर सरकार जिम्मेवार है. तथाकथित डबल इंजन वाली भाजपा सरकारों द्वारा पैदा की गई राजनीतिक उथल-पुथल हैरान करने वाली है. जांच दल ने इंफाल घाटी, कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों के गांवों और राहत शिविरों का दौरा किया.


जांच दल के निष्कर्ष

1. भारत की आज़ादी की 76 वीं वर्षगांठ पर मणिपुर की घाटी और पहाड़ियों में मैतेई और कुकी जातीय समुदायों को अभूतपूर्व ढंग से अलग करना भाजपा द्वारा दिया गया ‘उपहार’ है. देश के इतिहास में पहले कभी किसी सरकार ने समाज के सामाजिक ताने-बाने को इस तरह समग्रता में नष्ट नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप एक राज्य के भीतर समग्र समुदाय को जातीय रूप से  विभिन्न हिस्सों में जुदा-जुदा कर दिया गया है. डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने इस अलगाव को एक ऐसे राज्य में निर्मित किया है, जो पिछले विवादों के बावजूद सामंजस्य स्थापित करने और एक साथ रहने में सक्षम था.

 2. यह कहने की जरूरत नहीं है कि पिछले 3 महीने के अधिक समय से चल रहे जातीय अलगाव और हिंसा भाजपा सरकार के कामों का नतीजा है. भले ही मुख्यमंत्री बीरेन सिंह हिंसा को समाप्त करने में पूरी तरह से नकारा और ना-रजामंद साबित हुए हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मणिपुर के बजाय फ्रांस और अमेरिका की अपनी यात्राओं को प्राथमिकता दी. हकीकत में संसद में प्रधान मंत्री और गृह मंत्री का अफसोसजनक जवाब इस संकट के हर पहलुओं पर विचार करने वाला सर्वग्राही सियासी समाधान पेश करने में उनके दिवालियापन को उजागर करती है.

 3. राहत शिविरों में स्थिति भयावह है. घाटी और पहाड़ियों के पार आंतरिक रूप से विस्थापित हजारों लोग विकट परिस्थितियों में रह रहे हैं. बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और अपर्याप्त व्यवस्था इस बात को जाहिर करती है कि सरकार ने पीड़ितों से अपना पल्ला छुड़ा लिया है.

 4. विस्थापित मेइतियों के लिए घाटी में राहत शिविर खराब स्थिति में हैं. यह पता चला कि राज्य सरकार द्वारा इंफाल के मध्य में स्थित श्यामसाखी हाई स्कूल के राहत शिविर में प्रति व्यक्ति 80/- रुपये के अलावा कुछ चावल और दाल दी जाती है, जो बेहद ही अपर्याप्त है. जांच-दल ने यह भी पाया कि मोइरांग बाजार के राहत शिविर में कोई माकूल सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं, सिर्फ 500 रुपया प्रति व्यक्ति अब तक वितरित किये गये हैं. अकम्पट के स्कूल परिसर में संचालित राहत शिविर में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. चुराचांदपुर में स्वयंसेवकों द्वारा संचालित युवा छात्रावास के राहत शिविर में कमरे अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हैं, और संक्रामक बीमारियाँ तेजी से फैलने लगी हैं. शिविर में खसरा, चिकन पॉक्स, वायरल बुखार से ग्रसित होना लोगों के लिए रोजमर्रा की हकीकत है. जांच दल ने आंतरिक रूप से विस्थापित 500 तक के लोगों वाले राहत शिविरों में स्वच्छता का काफी अभाव पाया. अधिकांश राहत शिविर निवासियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं और उन्हें दिन में केवल दो बार चावल और दाल दी जाती है. कांगपोकपी राहत शिविर में भी ऐसे ही हालात हैं, जहां उचित पोषण और स्वच्छता नहीं है. जिले में केवल एक अपग्रेड पीएचसी है जिसे जिला अस्पताल नामित किया गया है, लेकिन पर्याप्त डॉक्टर, स्टाफ और दवाइयां नहीं हैं.

 5. घाटी और पहाड़ियों के बीच की सीमा और अघोषित नाकेबंदी ने बुनियादी राहत खाद्य पदार्थों, दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिससे पहाड़ी जिलों के राहत शिविरों में हजारों आंतरिक रूप से विस्थापित कुकी प्रभावित हुए हैं. इससे घाटी के बाहर मैतियों की गतिशीलता पर भी असर पड़ा है.

 6. हिंसा और प्रभावित लोगों की जान-माल की हानि के लिए पूरी तरह सरकार दोषी है. यह बेहद शर्म की बात है कि सुप्रीम कोर्ट को यह सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा कि इन गंभीर और अमानवीय अपराधों की जांच के लिए बुनियादी कदम उठाए जाएं.


इस मानवीय त्रासदी के किसी भी संभव सियासी समाधान के लिए मुख्यमंत्री के बतौर श्री बीरेन सिंह का इस्तीफा इस दिशा में पहला कदम होगा. हम पीड़ित समुदायों से आपसी सभी दुश्मनी खत्म करने की अपील करते हैं ताकि राहत शिविरों में लोगों की उचित देखभाल को सुनिश्चित की जा सके. यह वर्तमान गतिरोध को खत्म कर समाधान की दिशा में बढ़ने का कदम है.

कोई टिप्पणी नहीं: