पटना, 24 अगस्त, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह एवीएसएम, वीएसएम ने 23 और 24 अगस्त 2023 को एनसीसी निदेशालय (बिहार और झारखंड), पटना का दौरा किया। महानिदेशक एनसीसी को राज्यों में एनसीसी प्रशिक्षण, प्रशासन और बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में जानकारी दी गई। बिहार और झारखण्ड के. डीजीएनसीसी ने एनसीसी विस्तार योजना को लागू करने के लिए रोड मैप पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार और झारखंड राज्यों को अतिरिक्त एक लाख रिक्तियां दी गई हैं (राष्ट्रीय विस्तार योजना के हिस्से के रूप में) जिससे दोनों राज्यों में एनसीसी कवरेज में और वृद्धि होगी और दोनों के युवाओं को लाभ होगा। पटना दौरे के दौरान, महानिदेशक एनसीसी ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और बिहार सरकार के मुख्य सचिव, आईएएस, आमिर सुभानी, आईएएस के साथ एनसीसी मुद्दों पर उपयोगी बातचीत की, जहां एनसीसी के इष्टतम कामकाज में राज्य के समर्थन का आश्वासन दिया गया।
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
बिहार : लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी निदेशालय पटना का किया दौरा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें