गाजियाबाद : अरिहंत ट्रस्ट ने गरीब छात्राओं को तिरंगे बांटे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

गाजियाबाद : अरिहंत ट्रस्ट ने गरीब छात्राओं को तिरंगे बांटे

  • छात्राओं ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम, सुनाये देशभक्ति के तराने

Flag-distribution-gaziabad
गाजियाबाद। चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल ने छात्राओं को तिरंगे बांटे और उन्हें अपने देश की गौरवगाथा सुनाई, जिसे सुनकर छात्राएं भाव-विभोर हो गईं। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति के तराने सुनाकर वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। छात्राओं ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देशभक्ति के जज्बे को कम न होने देने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. अंतिमा चौधरी सहित कॉलेज शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे। बता दें कि अरिहंत ट्रस्ट नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में पिछले पांच वर्षों से गरीब छात्राओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र और निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये हुए है। इसमें ट्रस्ट की ओर से रखी गईं ट्रेनर सिलाई और कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण छात्राओं को देती हैं। प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं तीन बार अपनी बनाईं ड्रेस की प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं। डॉ. अलका अग्रवाल के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियां स्वावलम्बी बनें, यही हमारा मकसद है। अब तक चार हजार से अधिक छात्राएं कंप्यूटर और सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: