सीहेार : महिलाओं ने बताया गांव में आधे से अधिक कच्चे मकान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

सीहेार : महिलाओं ने बताया गांव में आधे से अधिक कच्चे मकान

Sehore-women-home
सीहेार। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत धबोटी की महिलाओं ने सरपंच ईश्वर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को दिया है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हमारे गांव में आधे से अधिक कच्चे मकानों की संख्या है जिस में बारिश के मौसम में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में कच्चे मकानों में पानी घुस जाता है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम के अलावा भी कई दिक्कतों का सामना कच्चे घरों में करना पड़ता है। क्षेत्र के सभी गांव शहर में पीएम आवास योजना से घर बनाने के लिए राशि दी जा रही है लेकिन हमारे गांव में अभी तक किसी की भी पीएम आवास राशि नहीं दी गई है । सरपंच ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा की ग्राम वासियों की समस्याओं और प्रधानमंत्री आवास योजना से वङ्क्षचत ग्रामीणों की सूची जनपद पंचायत को सौपी गई है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाही नही की गई है। ग्रामीणों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: