तिरंगे के रंगों की रोशनी में नहाई काशी, हर तरफ गूंजे देशभक्ति के तराने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

तिरंगे के रंगों की रोशनी में नहाई काशी, हर तरफ गूंजे देशभक्ति के तराने

  • सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया, बाबा विश्वनाथ का तिरंगे से श्रृंगार किया गया
  • श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Kashi-in-tri-color
वाराणसी (सुरेश गांधी) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काशी की प्रमुख इमारतों से लेकर बाबा विश्वनाथ धाम, रेलवे स्टेशन तक तीन रंगों की रोशनी से जगमगा उठी. इससे पहले शहर भर में लोगों के घरों पर तिरंगा फहरा रहा। मंगलवार की सुबह 10 बजते ही पूरा शहर राष्ट्रगान की गूंज में ठहर सा गया। सबकी जुबां पर बस एक ही गीत रहा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा...। शहर के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। बाबा विश्वनाथ का तिरंगे से श्रृंगार किया गया। धाम का गंगद्वार भी राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत दिखा। इसके अलावा सड़कों पर भी तिरंगा यात्रा का नजारा देखने को मिला तो हर घर तिरंगा देख मन प्रफुल्लित हो उठा। सिगरा स्थित शहीद उद्यान में “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास“ विषयक उत्तर प्रदेश सरकार की विकास प्रदर्शनी एवं “माटी को नमन वीरों को वंदन“ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इससे पूर्व सर्किट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री का स्पीच सुना गया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंडलीय कार्यालय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकास भवन पर देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अधिकारियों ने मातहतों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना, पैरामिलिट्री बल, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।


पुलिस जवान भी किए गए सम्मानित

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण को सत्य निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ट सेवा के लिए कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिलरसन (मुख्यालय एवं अपराध) को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल (ऑपरेशनल कार्य के आधार पर), अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा (कानून एवं व्यवस्था) को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम, (ऑपरेशनल कार्य के आधार पर) प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपयुक्त (यातायात एवं प्रोटोकॉल) को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशंसा चिन्ह रजत (ऑपरेशनल कार्य के आधार पर) राजेश कुमार पांडे अपर पुलिस उपयुक्त (यातायात) को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशंसा चिन्ह रजत मेडल (ऑपरेशन कार्य के आधार पर) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: