जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें कक्षा 4 से 10 की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रयोग करके सुंदर डिजाइनों वाली राखी बनाई, साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पेंटिंग प्रतियोगिता में नर्सरी से दस कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल की बच्चों ने अलग-अलग रंगों की सहायता से पेंटिंग बनाया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर उमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई सृजनशीलता निखारना ही इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी का निर्माण किया। चावल के दानों तथा अन्य घरेलू सामग्रियों का उपयोग कर आकर्षक राखी का निर्माण किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक नित्यानंद राय ने बच्चो को प्रतियोगिता में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी देने का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक ज्ञान में वृद्धि करना है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक नित्यानंद राय,धर्मेंद्र सिंह,मोहम्मद इसराफिल,रौशन कुमार,शिवम सिंह,मुकेश कुमार,बिनोद बिहारी सिंह,सुधीर कुमार,धीरज कुमार, गुड़िया देवी,आरती देवी,रजनी देवी सहित अन्य कई मौजूद थे।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल में राखी निर्माण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मधुबनी : होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल में राखी निर्माण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें