मधुबनी : होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल में राखी निर्माण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

मधुबनी : होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल में राखी निर्माण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Painting-compitition-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के होली सेंट्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें कक्षा 4 से 10 की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रयोग करके सुंदर डिजाइनों वाली राखी बनाई, साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पेंटिंग प्रतियोगिता में नर्सरी से दस कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल की बच्चों ने अलग-अलग रंगों की सहायता से पेंटिंग बनाया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर उमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई सृजनशीलता निखारना ही इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी का निर्माण किया। चावल के दानों तथा अन्य घरेलू सामग्रियों का उपयोग कर आकर्षक राखी का निर्माण किया‌। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक नित्यानंद राय ने बच्चो को प्रतियोगिता में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी देने का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक ज्ञान में वृद्धि करना है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक नित्यानंद राय,धर्मेंद्र सिंह,मोहम्मद इसराफिल,रौशन कुमार,शिवम सिंह,मुकेश कुमार,बिनोद बिहारी सिंह,सुधीर कुमार,धीरज कुमार, गुड़िया देवी,आरती देवी,रजनी देवी सहित अन्य कई मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: