सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने पिता अनिल कपूर से प्रेरित हैं, जो लगभग 5 दशकों तक फिल्मों में काम करने के बाद भी काम करने के लिए प्रेरित हैं! सोनम कहती हैं, ''मेरे पिता से सीखने के लिए बहुत कुछ है, वह मेरी प्रेरणा हैं, मेरे मुख्य प्रेरक हैं। वह लगभग पांच दशकों से काम कर रहे हैं और फिर भी, हर दिन वह इस तरह उत्साहित रहते हैं जैसे कि यह काम पर उनका पहला दिन हो! मैं चाहती हूं कि मैं हमेशा उनके जैसा बन सकूं क्योंकि मैं भी यथासंभव लंबे समय तक काम करना चाहती हूं।'' वह आगे कहती हैं, “मेरे पिता ने कला के प्रति अपने समर्पण, फिटनेस के साथ-साथ जब तक संभव हो लोगों का मनोरंजन करने की इच्छा के साथ इंडस्ट्री में अपने बच्चों के साथ-साथ साथी कलाकारों के लिए भी बहुत ऊंचे मानक स्थापित किए हैं। मैं भी काम करना चाहती हूं और हमेशा दिलचस्प और विविधतापूर्ण काम करता रहना चाहती हूं! वे कहते हैं, एक बार एक्टर बने तो हमेशा एक एक्टर होते हो! सेट पर रहना मेरे लिए ख़ुशी की बात है। कैमरे के सामने रहना शुद्ध आनंद है।'' सोनम के पास दो बड़ी परियोजनाएं हैं जो अगले साल शुरू होंगी। सोनम कहती हैं, ''मैं अब अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए उत्सुक हूं। मैं अपनी गर्भावस्था के बाद फिर से सेट पर आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने कामकाजी जीवन को संतुलित करना चाहती हूं और आगे चलकर परिवार को भी समान रूप से समय देना चाहती हूं।" वह आगे कहती हैं, “मैं अपने जीवन को इस तरह से शेड्यूल कर रही हूं कि मैं साल-दर-साल दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकूं और एक अभिनेत्री बनी रह सकूं! मुझे लगता है कि मैं इसे पूरा करने के लिए आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने अपने पिता को कई सालों तक काम करते हुए और परिवार के बीच खूबसूरती से संतुलन बनाते हुए देखा है!''
रविवार, 20 अगस्त 2023
मेरे पिता मेरी प्रेरणा और मुख्य प्रेरक हैं : सोनम कपूर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें