जरासंध का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

जरासंध का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है

Web-series-jarasangh
हिंदी हरियाणवी भाषा में हरियाणा के मिट्टी की खुशबू लिए बनी वेब सीरीज जरासंध यूट्यूब चैनल मिथिभोज पर रिलीज की गई है । जरासंध के पहले एपिसोड को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया इसी कड़ी में कल शाम को जरासंध का दूसरा एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया है । जरासंध के दूसरे एपिसोड को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है एक और विशेष बात है जरासंध के लिए कि इसके निर्माता निर्देश और मिथिभोज की टीम ने एक मनोरंक पद्धति की शुरुआत करने की कोशिश की है । मिथिभोज के मध्यम से दर्शकों को ये सूचना दी गई है कि पहले एपिसोड से दर्शकों से तीन सवाल पूछे जाएंगे और जो भी दर्शक तीनों सवाल का सही सही जवाब देंगे उनको मिथिभोग की तरफ कुछ पुरस्कार और एक प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा । मनोरंजन के साथ शिक्षा का ये संगम कितना रंग लाता है ये बाद की बात है, लेकिन ये एक बेहतरीन पहल है । जरासंध के पहले एपिसोड से तीनों सवाल भी पूछा जा चुका है और दर्शकों का जवाब भी आने लगा है अब देखना ये है मिथिभोग अपने इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाता है या यहीं रोक देता है ।  अगर मेरी मानें तो ये एक बेहद शानदार पहल है और इसे आगे बढ़ना चाहिए अभी दर्शकों में जरासंध को लेकर काफी दिलचस्पी है । अब एपिसोड 02 देखने के लिए दर्शकों की जो  जिज्ञासा थी, जिस बेसब्री से दर्शक इसका इंतजार कर रहे थे कल शाम वो बेसब्री खत्म हो गई और दर्शकों से जरासंध एपिसोड 2 को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है । आप भी देख के मज़ा ले सकते है वेबसिरिज जरासंद का ।

कोई टिप्पणी नहीं: