राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर प्रखंड के बिजली ऑफिस में घुसकर उपभोक्ता नें की जेई के साथ मारपीट कार्यलय के अंदर घुसकर गाली-गलौज मारपीट एवं अन्य सामग्री सहित सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार नें इस मामले को लेकर राजनगर थाना पुलिस को आवेदन सौंपा है। मामला विद्युत प्रशाखा, रामपट्टी का है। रामपट्टी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार नें राजनगर थानापुलिस को आवेदन सौंपा है। आवेदन में जेई ने कहा है कि चकदह निवासी शिवनाथ चौधरी के पुत्र सुबोध कुमार चौधरी विद्युत विभाग के उपभोक्ता है। उपभोक्ता सुबोध चौधरी विद्युत विपत्र खराब होनें की शिकायत लेकर विद्युत कार्यालय पहुंचे थे। जहां जेई नें कहा उसके विपत्र को देखा विपत्र में कोई त्रुटि नहीं पाया गया। उसके बाद उपभोक्ता सुबोध कुमार चौधरी,गाली-गलौज,मारपीट एवं कार्यालय में तोड़फोड़ कर जरूरी दस्तावेज को फार दिया। आरोपित द्वारा जेई को जान से मारने की धमकी भी दिया गया है। जेई ने मामले को लेकर घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा है। घटना की जानकारी मिलने पर राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार नें आरोपी सुबोध कुमार चौधरी को उनके घर चकदह से गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया कर न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
मधुबनी : गलत बिजली बिल पर जेई के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें