पटना : कृषि अनुसंधान परिषद में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

पटना : कृषि अनुसंधान परिषद में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Indipendence-day-patna
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पूरे परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया | संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने ध्वजारोहण कर संस्थान के सभी कर्मियों को अनेकानेक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी । डॉ. दास ने बताया कि आजादी के 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं | आज देश की आजादी का जश्न मनाने का दिन है एवं साथ ही साथ आज़ादी के लिए लड़ने वाले हज़ारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और महापुरुषों को याद करने का मौक़ा भी है जिनके त्याग, संघर्ष व बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए अपने कर्त्तव्यों का पालन करें एवं अपनी जिम्मेदारी व भागीदारी से संस्थान व देश का नाम ऊँचा करें | उन्होंने कहा आज समय आ गया है, जब हमें नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है। 


Indipendence-day-patna
इस उपलक्ष्य पर संस्थान के पुरुष कर्मचारियों के लिए क्रिकेट मैच एवं महिला कर्मचारियों के लिए निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | दोपहर में अन्य विद्यालय सहित बिहार सैन्य पुलिस -5 मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों; श्री राकेश कुमार एवं श्रीमती शैल कुमारी के मार्गदर्शन में 30 बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | सभी आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कारों से सम्मानित किया  | खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुमार दूबे एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा | डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान; डॉ. नरेश चन्द्र, प्रधान  वैज्ञानिक एवं डॉ. अजय कुमार, प्रधान वैज्ञानिक ने चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायकगण की भूमिका निभाई | चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष उपाध्याय एवं अन्य सदस्यगण डॉ. शिवानी, डॉ. कुमारी शुभा, श्री विपुल राज, श्री रजत कुमार दास, श्री दयानंद प्रसाद, श्री सरफराज अहमद, श्री साजीद मुस्ताक, डॉ. कीर्ति सौरभ एवं श्री उमेश कुमार मिश्र का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा |

कोई टिप्पणी नहीं: