पटना : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी से रिसर्च का काम बाधित : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

पटना : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी से रिसर्च का काम बाधित : माले

cpi-ml-kunal
पटना 14 अगस्त, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी के कारण रिसर्च का काम बाधित हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएमसीएच में प्रोफेसरों की भारी कमी है. यहां स्वीकृत 77 पदों पर सिर्फ 17 प्रोफेसर हैं. कई विभागों में तो एक भी प्रोफेसर नहीं हैं. कुछ दिनों में कार्यरत इन प्रोफेसरों में कई रिटायर्ड भी हो जायेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से इस समस्या पर गंभीरता से विचार करने को कहा है. कहा कि प्रोफेसर ही नहीं होंगे तो पीजी पर सीटों पर पढ़ाई व रिसर्च कैसे होंगे. जब पीएमसीएच का यह हाल है तो अन्य मेडिकल कॉलेजों की स्थिति का सही अंदाजा लगाया जा सकता है. यदि प्रोफेसरों की अविलंब बहाली नहीं हुई तो 50 प्रतिशत पीजी सीटें संकट में होगी. भाकपा-माले मांग करती है कि असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसरों को पदोन्नति देकर प्रोफेसर बनाया जाए और व्यापक पैमाने पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाए ताकि मेडिकल कॉलेजों में पठन-पाठन व रिसर्च का काम बेहतर तरीके से चल सके.

कोई टिप्पणी नहीं: