सौराठ/मधुबनी, सहायक समाहर्ता,पार्थ गुप्ता ने मिथिला चित्रकला संस्थान सौरठ मधुबनी में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी का किया अवलोकन। सहायक समाहर्ता, पार्थ गुप्ता ने मिथिला चित्रकला संस्थान सौरठ मधुबनी द्वारा संचालित त्रिवर्षीय डिग्री कोर्स के सेकेण्ड सेमेस्टर में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। बताते चलें कि सोनालिका कुमारी, मनोज कुमार झा, गीता कुमारी, दुर्गेश मंडल, अजीत कुमार, वेद प्रभा, ज्योति कुमारी, गुड़िया, नीलम, निक्की, प्रभा सहित अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सेकेण्ड सेमेस्टर में अध्यनरत छात्र छात्राओं के व्यावहारिक विषयों के परिप्रेक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी को देखने के उपरांत सहायक समाहर्ता ने कहा कि जिले में नवोदित कलाकारों की एक नई पीढ़ी खड़ी हो रही है। आने वाले दिनों में इसका प्रतिफल सामने आएगा। उन्होंने कहा कि मधुबनी चित्रकारी ने देश और दुनिया में जिले का मान बढ़ाया है। आने वाले दिनों में यह प्रसिद्धि और फैलेगी। इस प्रयास के लिए उन्होंने पद्मश्री बउआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, प्रतीक प्रभाकर, संजय जायसवाल, रानी झा कैसे अध्यापकों की भूमिका को भी रेखांकित किया।
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023
मधुबनी : पार्थ गुप्ता ने पेंटिंग की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें