आखिरकार 324 दिनों के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 अगस्त 2023

आखिरकार 324 दिनों के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी गठित

congress-working-new-commitee
नई दिल्ली. देश की 137 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को अक्टूबर 2022 में नया अध्यक्ष मिल गया है.कांग्रेस को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया. 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए.आखिरकार 324 दिनों के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी गठित करने में सफल हो गए.एक भी दलित और बौद्ध नहीं, केवल 2 मुसलमान और केवल 1 ईसाई हैं. वह भारत नहीं जिसकी परिकल्पना नेहरू और गांधी ने की थी.खास बात यह है कि अपने प्रतिद्वदी शशि थरूर को गठित कमेटी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शामिल कर लिया है.जो उनका बड़प्पन है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की. कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति है. पार्टी जितने भी फैसले लेती है, उसमें सीडब्ल्यूसी की अहम भूमिका होती है. सभी फैसले इसी बॉडी में निर्धारित किए जाते हैं. फिर चाहे चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला हो, या फिर किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन बनाने का निर्णय हो, सीडब्लूसी की उसमें बड़ी भूमिका होती है. लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि खड़गे अपनी टीम का ऐलान करेंगे.जो हो गया.

    

सीडब्ल्यूसी सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, ललथनहावला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कुमारी सैलजा, गैखनगम, एन रघुवीर रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, गुलाम अहमद मीर, अविनाश पांडे, दीपा दासमुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल हैं. वहीं स्थायी आमंत्रित सदस्यों में वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक अहमद कर्रा, दीपेंद्र हुड्डा, गिरीश चोडानकर, टी सुब्बारामी रेड्डी, के. राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा, सुदीप रॉय बर्मन, ए चेल्लाकुमार, भक्त चरण दास, अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मणिकम टैगोर, सुखजिंदर रंधावा, माणिकराव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेंद्र यादव और मनीष चतरथ.  विशेष आमंत्रित सदस्य- पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, कोडिकुनिल सुरेश, यशोमती ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिनीति शिंदे, अलका लांबा और वीसी रेड्डी हैं. पदेन सदस्य में श्रीनिवास बी. वी (युवा कांग्रेस) नीरज कुंदन (एनएसयूआई) नेटा डिसूजा ( महिला कांग्रेस) और लालजी देसाई (सेवादल). इस टीम में चरणजीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और गौरव गोगोई को जगह मिली है.  

कोई टिप्पणी नहीं: