वाराणसी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शंकराचार्यविजयेंद्र सरस्वती दरबार में टेका मत्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2023

वाराणसी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शंकराचार्यविजयेंद्र सरस्वती दरबार में टेका मत्था

  • बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर की परिवार एवं देश की खुशहाली की कामना 

Nirmala-sitaraman-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती के दरबार में हाजिरी लगायी। इस दौरान उन्होंने सपरिवार से शंकराचार्य से मुलाकात कर उनसे देश की तरक्की व परिवार के खुशहाली का आर्शीवाद मांगा। इसके पूर्व उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में शोडशोपचार पूजन अर्चन कर मंगल की कामना की। तत्पश्चात अन्नपूर्णा मंदिर में माता के दर्शन किया। दर्शन पूजन के बाद कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती के मठ पहुंची। वहां धार्मिक अनुष्ठान के बाद शंकराचार्य से मिलकर सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तृत बातचीत की। मठ की ओर से शंकराचार्य ने उन्हें स्वंय अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट किया। दर्शन पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को निहारा और पूरा भ्रमण किया। मंदिर में आए विदेशी पर्यटकों से वार्ता भी की। मां अन्नपूर्णा के दर्शन पूजन बाद महंत शंकरपुरी से मुलाकात की। मंदिर महंत ने अंगवस्त्र और मां अन्नपूर्णा का चित्र भेंट किया। वित्त मंत्री दोपहर लगभग तीन बजे कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती का आशीर्वाद लेने मठ पहुंची। शंकराचार्य को श्रीफल और सामग्री भेंट की। चातुर्मास्य व्रत कर रहे शंकराचार्य ने प्रसाद दिया। केंद्रीय मंत्री ने लगभग एक घंटे तक संवाद किया, मठ परिसर भी देखा। वे सोमवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। इसके पूर्व जी20 में भाग लेने आएं मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के चीफ स्टेटर्जी आफिसर श्रीनिवासन नारायण स्वामी एवं स्टेट बैंक आफ मॉरिसस के कैपिटल मार्केट हेड प्रतीप दा दास ने कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकर कर उनका आर्शीवाद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: