मधुबनी, स्थानीय लोक कलाओं के समग्र विकास, अध्ययन, शोध, अभिलेखीकरण, पोषण, प्रचार प्रसार तथा व्यावसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के मिथिला चित्रकला संस्थान के उद्देश्य के मद्देनजर निदेशक , मिथिला चित्रकला संस्थान सह जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशानुसार मिथिला चित्रकला के सुयोग्य कलाकारों को उनकी कला का ई-कॉमर्स के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं विपणन के उद्देश्य नवाचारी प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर कलाकारों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। मिथिला चित्रकला संस्थान के उपनिदेशक बालेंदु पांडेय ने बताया कि 20 अगस्त 2023 के अपराह्न 5:00 बजे तक सभी इच्छुक व अर्हता प्राप्त आवेदकों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बताते चलें कि मिथिला चित्रकला में पद्मश्री, राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्य पुरस्कार, मेरिट पुरस्कार अथवा जीएसटी अधिनियम से पंजीकृत अथवा पंजीकृत जी आई संख्या वाले कलाकारों की कला को मिथिला चित्रकला संस्थान द्वारा प्रश्रय दिया जाएगा। इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन और वीडियो ग्राफी जैसे तकनीक का सहारा भी लिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्य में सहायक समाहर्ता पार्थ गुप्ता द्वारा विशेष रूप से संयोजन व निर्देशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक सभी इच्छुक व अहर्ता प्राप्त मिथिला चित्रकला के कलाकार अपना आवेदन ऑनलाइन अथवा संस्थान में जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी समर्पित कर सकते हैं। प्राप्त सभी आवेदनों में से प्रखर कलाकारों को बारी बारी आमंत्रित किया जाएगा।
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023
मधुबनी : मिथिला चित्रकला का ई-कॉमर्स के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं विपणन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें