अभिनेता राजवीर शर्मा के अगला सॉन्ग ‘रात हूं मैं’ की शूटिंग कंप्लीट, जल्द होगा रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

अभिनेता राजवीर शर्मा के अगला सॉन्ग ‘रात हूं मैं’ की शूटिंग कंप्लीट, जल्द होगा रिलीज़

Actor-rajveer-sharma
फिल्मजॉइंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अगले म्यूजिक एल्बम ‘रात हूं मैं’ की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। इस गाने की शूटिंग कश्मीर के श्रीनगर, डल झील और सोनमर्ग में की गई है। इस गाने में अभिनेता राजवीर शर्मा और अभिनेत्री युक्ता शर्मा की हिट जोड़ी एक बार फिर से साथ नज़र आएगी।  राजवीर शर्मा ने बताया कि हाल ही में उनका गाना ‘अपनी मोहब्बत’ रिलीज़ हुआ था जिसकी सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने एक बार फिर से राजवीर शर्मा, युक्ता शर्मा, संगीतकार रईस और सिंगर सैम के साथ ‘रात हूं मैं’ गाने का निर्माण किया हैl इस गाने में गायक सैम और प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित ने अपनी आवाज दी है। संगीतकार रईस ने संगीत दिया हैl फिल्मजॉइंट्स कंपनी लगातार कई भाषाओं में गानों का निर्माण कर रही है। पिछले 1 महीने में ही कंपनी दो बड़े हिट पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज़ कर चुकी है। एक '80 कीले' गायक और कलाकार यश खान और अभिनेत्री सोनी धवन और दूसरा 'क्या बात' अभिनेता कुलविंदर बाबा और अभिनेत्री सनी धवन और गायक रवि मदर पर फिल्माया गया है दोनों के डायरेक्टर गुरी ग्रेवाल हैं। हाल ही में फिल्मजॉइंट्स कंपनी ने हरियाणा के प्रसिद्ध गायक विकाश कुमार के भी कई गाने रिकॉर्ड करवाएं हैं। जिनकी शूटिंग जल्द ही नए कलाकारों के साथ शुरू की जाएगी। इस गाने की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और को-प्रोड्यूसर शिखर वर्मा हैl सौरभ तोमर इस गाने के प्रोडक्शन हेड हैं और कैमरामैन स्वामी, लाइन प्रोडक्शन हेड कश्मीर के जावेद खान और गुरी ग्रेवाल हैl प्रिंट पब्लिसिटी और एडिटिंग इट्स के डिजाइन द्वारा की जा रही हैl


Actor-rajveer-sharma
फिल्मजॉइंट्स कंपनी के पिछले गाने ‘अपनी मोहब्बत’ का म्यूजिक रिलीज़ 14 जून को राजधानी दिल्ली के फाइव स्टार होटल ली मेरिडियन में किया गया था। अपने रिकॉर्डिंग के समय से ही यह गाना सुर्खियों में रहा है इसके गीतकार भारत सरकार के ऑफिसर श्री सौरभ तिवारी जी (जॉइंट सेक्रेटरी केबिनेट सेक्रेटेरिएट)  हैं। इस गाने की रिलीज के अवसर पर बॉलीवुड के अनेकों सितारे, ब्यूरोक्रेट नेता और बड़े बड़े बिजनेसमैन पहुंचे थे। समारोह में शामिल बॉलीवुड के अभिनेताओं में दर्शन कुमार, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शबीना खान, अभिनेत्री रिया सेन, द ग्रेट खली, बलवान, इरॉस कंपनी की मालिक कृषिका लुल्ला, अलख ज्योति आश्रम पीठाधीश्वर संत श्री राजेंद्र शर्मा, रिदम दत्ता, संजीव जैन, राजन शर्मा, धमाका रिकॉर्ड्स के मलिक पारस मेहता, आज तक की एंकर नेहा बाथम सरीखे लोग शामिल हुए। उनके साथ साथ देश विदेश की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई एवं  समारोह का उद्घाटन श्री केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले जी और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने किया। मुख्य अतिथियों में अनेक मंत्री और ब्यूरोक्रेसी के श्री सज्जन सिंह यादव (एडीशनल सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस भारत सरकार) और श्री ओपी मिश्रा (सेक्रेटरी दिल्ली सरकार) भी मौजूद रहे थेl गौरतलब है कि अभिनेता राजवीर शर्मा पिछले कुछ महीनों से खासा चर्चा में बने हुए हैंl उनके आने वाले गाने ‘रात हूं मैं’ की चर्चा फिल्मी गलियारों में काफी जोरों पर हैl दर्शकों को यह गाना जल्दी देखने को मिलेगाl

कोई टिप्पणी नहीं: