फिल्मजॉइंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अगले म्यूजिक एल्बम ‘रात हूं मैं’ की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। इस गाने की शूटिंग कश्मीर के श्रीनगर, डल झील और सोनमर्ग में की गई है। इस गाने में अभिनेता राजवीर शर्मा और अभिनेत्री युक्ता शर्मा की हिट जोड़ी एक बार फिर से साथ नज़र आएगी। राजवीर शर्मा ने बताया कि हाल ही में उनका गाना ‘अपनी मोहब्बत’ रिलीज़ हुआ था जिसकी सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने एक बार फिर से राजवीर शर्मा, युक्ता शर्मा, संगीतकार रईस और सिंगर सैम के साथ ‘रात हूं मैं’ गाने का निर्माण किया हैl इस गाने में गायक सैम और प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित ने अपनी आवाज दी है। संगीतकार रईस ने संगीत दिया हैl फिल्मजॉइंट्स कंपनी लगातार कई भाषाओं में गानों का निर्माण कर रही है। पिछले 1 महीने में ही कंपनी दो बड़े हिट पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज़ कर चुकी है। एक '80 कीले' गायक और कलाकार यश खान और अभिनेत्री सोनी धवन और दूसरा 'क्या बात' अभिनेता कुलविंदर बाबा और अभिनेत्री सनी धवन और गायक रवि मदर पर फिल्माया गया है दोनों के डायरेक्टर गुरी ग्रेवाल हैं। हाल ही में फिल्मजॉइंट्स कंपनी ने हरियाणा के प्रसिद्ध गायक विकाश कुमार के भी कई गाने रिकॉर्ड करवाएं हैं। जिनकी शूटिंग जल्द ही नए कलाकारों के साथ शुरू की जाएगी। इस गाने की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और को-प्रोड्यूसर शिखर वर्मा हैl सौरभ तोमर इस गाने के प्रोडक्शन हेड हैं और कैमरामैन स्वामी, लाइन प्रोडक्शन हेड कश्मीर के जावेद खान और गुरी ग्रेवाल हैl प्रिंट पब्लिसिटी और एडिटिंग इट्स के डिजाइन द्वारा की जा रही हैl
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
Home
मनोरंजन
संगीत
सिनेमा
अभिनेता राजवीर शर्मा के अगला सॉन्ग ‘रात हूं मैं’ की शूटिंग कंप्लीट, जल्द होगा रिलीज़
अभिनेता राजवीर शर्मा के अगला सॉन्ग ‘रात हूं मैं’ की शूटिंग कंप्लीट, जल्द होगा रिलीज़
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें