मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट बाजार के नेताजी चौक पर शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी, कि दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। साहरघाट के सहरदेई निवासी सुशील शर्मा के अपना फूट वेयर एवं साइबर कैफे में आग लग गई। पीड़ित दुकानदार ने अगलगी की घटना में पांच लाख मूल्य के संपत्ति के नुकसान होने की जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब चार बजे के पास पास दुकान में अचानक आग लग गई। सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने दुकानदार और अग्निशमन को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन और स्थानीय लोग जूट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। गनीमत यह रही के आसपास के अन्य दुकान इस अगलगी की चपेट में आने से बच गया, लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस बाबत पीड़ित दुकानदार सुशील शर्मा ने कहा कि इस घटना में दुकान में रखे जूता, चप्पल, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो स्मार्टफोन, एक कुलर, दो पंखा, बैट्री इनवर्टर, मार्फो, मंत्रा एवं ग्रेजुएशन में ऑनलाइन के लिए रखे करीब बारह छात्रों का ओरिजनल मार्कशीट समेत कागजात जल गया है। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि बेचन सहनी, भाजपा नेता अजय भगत, सुरेश पासवान, हीरा शर्मा, रामाशंकर पासवान, रंजीत भगत समेत लोगों ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। मध्यम और गरीब परिवार का सबकुछ बर्बाद हो गया। अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे देना आग्रह करते है। इस संबंध में अंचल सीआई बसंत झा ने कहा कि घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : साहरघाट के एक दुकान में आग लगने से पांच लाख से अधिक का नुकसान, मुआवजे की मांग
मधुबनी : साहरघाट के एक दुकान में आग लगने से पांच लाख से अधिक का नुकसान, मुआवजे की मांग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें