- विरोध किया तो राड मारकर मां बेटी के हाथ तोड़ दिया, सख्त कार्रवाही की मांग को लेकर एसपी को दिया शिकायती पत्र
सीहोर। दोराहा में चाचा के लड़के के द्वारा रात में घर में घुसकर बहन के साथ जबरदस्ती करने और विरोध करने पर बहन और भांजी के हाथ लोहे की राड मारकर तोडऩे का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस के द्वारा मां और बेटी को श्यामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से जिला अस्पताल सीहोर रिफर किया गया है। इधर दौराहा पुलिस ने अबतक इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। फरियादी मां बेटी ने जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को शिकायती पत्र देकर आरोपी पर मुहिला सुरक्षा कानून के सख्त कार्रवाही कर गिरफतार करने और सुरक्षा महैया कराने की मांग की है। दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोदरी टिला निवासी जिला अस्पताल में भर्ती शाहना पुत्री लाल खां ने बताया की 21 अगस्त सोमवार रात 9 बजे के दरमियान मैं घर में थी तभी मेरे पड़ोस में रहने वाला मेरे चाचा स्वर्गीय हसीन खां का लड़का नसीम खां आया और जबरन मेरे घर में घुस कर मुझे बुरी नियत से पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा विरोध किया तो नसीम खां जबरदस्ती करने लगा। मेरी आवाज सुनकर मेरी बेटी रूकसार मुझे दरिंदे से बचाने पहुंची तो नसीम खां ने गालियां देते हुए पास ही में पड़ी लोहे की राड से हम दोनों पर जान लेना हमला कर दिया। राड के हमले से मेरे बायें हाथ की हड्डी टूट गई। बेटी रूकसार का भी हाथ टूट गया। दोनों मां बेटी की कमर,सिर व पैरों में चोटे आई है। घटना को अंजाम देकर नसीम मौके से भाग गया। पड़ोसियों के साथ थाने में रिपोर्ट लिखाने जाते समय रिपोर्ट लिखाने पर अस्पताल के पास आरोपी नसीम खां ने रास्ता रोकर जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों के इकटठे होने पर वह फिर भाग गया। दोराहा थाने से गंभीर अवस्था होने पर एंबुलेंस से श्यामपुर अस्पताल भेजा गया यह से सीहेार जिला अस्पताल रिफर किया गया। पीडि़त मां बेटी ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है और आरोपी खुला आजाद घूम रहा है। आरोपी से जान का खतरा बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें