दरभंगा : नागरिकों का कर्तव्य एवं दायित्व बोध राष्ट्र को सशक्त बनाता है: - प्रो० मुश्ताक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

दरभंगा : नागरिकों का कर्तव्य एवं दायित्व बोध राष्ट्र को सशक्त बनाता है: - प्रो० मुश्ताक

  • सी०एम० कॉलेज दरभंगा में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन एवं कार्यक्रम का आयोजन

Flag-hoisting-c-m-college
दरभंगा, सी०एम० कॉलेज दरभंगा उत्तरी बिहार का एक ऐसा ऐतिहासिक कॉलेज है जो आजादी से पूर्व 1938 से मिथिलांचल में छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय आंदोलन का भी मुख्य केंद्र रहा है ! पंडित ललित नारायण मिश्रा और जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे राजनेताओं ने इसी कॉलेज से राजनीति का सबक पढा और राष्ट्रीय आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसीलिए इस महाविद्यालय में पढ़ने वाली नई पीढ़ी को इसके ऐतिहासिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लेना चाहिए उक्त बातें प्रो० मुश्ताक, अहमद प्रधानाचार्य ने कही! प्रो०अहमद झंडोतोलन के बाद  कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको व शीक्षेत्तकर कर्मियों के समूह को संबोधित कर रहे थे! उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है और हमें यह आजादी एक कठिन परिश्रम एवं कुर्बानियों के बाद मिली है इसलिए आज पूरे विश्व के विश्वविद्यालय में भारत का राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास पाठ्यक्रम का हिस्सा है! क्योंकि हमने यह  आजादी सत्य और अहिंसा की बदौलत हासिल की है उन्होंने कहा कि किसी भी देश के नागरिकों का कर्तव्य और दायित्व के प्रति सचेत रहना  देश को सबल बनाता है इसलिए हम सभी को अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य और दूसरों के अधिकार की सुरक्षा के प्रति भी कटिबद्ध रहना चाहिए! इस अवसर पर महाविद्यालय के एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के स्वयंसेवक ने राष्ट्रीय गीतों के द्वारा शहीदों कोल श्रद्धांजलि दी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया!

कोई टिप्पणी नहीं: