मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो की होगी रैंकिंग। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2023

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो की होगी रैंकिंग।

  • जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित। ई टेलीमेडिसिन संजीविनी में अच्छे प्रदर्शन करने वाले तीन डॉक्टरों को पुरस्कृत करने का निर्देश,वही निम्न प्रदर्शन करने वाले पाँच डॉक्टर का वेतन स्थगित करने के साथ स्पष्टीकरण करने का दिया निर्देश।
  • समेकित रूप से सभी इंडिकेटरो में अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रभारी होंगे सम्मानित,वही निम्न तीन पर होगी करवाई। हड़ताल के दौरान तोड़फोड़ करने वाली एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर विभागीय निर्देश के आलोक में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश। 

Madhubani-dm-health-meeting
मधुबनी, जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं इंडिकेटरो पर एजेंडा बाद विस्तृत समीक्ष किया। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी महत्वपूर्ण इंडिकेटर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का रैंकिंग करे ताकि अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रभारी चिकित्सा पाधिकारी का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जा सके साथ ही निम्न प्रदर्शन करने वाले अंतिम तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी चिन्हित कर नियमानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित  अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि *विभागीय निर्देश के आलोक में हड़ताल के दौरान तोड़फोड़ करने वाली एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करे ,साथ ही उन्हें चयन मुक्त करने का भी प्रस्ताव भेजें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ईटेली मेडिसिन संजीवनी में पांच डॉक्टरों का  प्रदर्शन काफी निम्न रहा। डॉक्टर शिवानी कुमारी मधेपुर, डॉक्टर मिक्की कुमारी लखनोर, डॉक्टर मोहम्मद इर्तज़ा कमाल हरलाखी ,डॉक्टर विमल बिहारी खुटौना डॉक्टर सुमंत कुमार बासोपट्टी द्वारा ई* टेलीमेडिसिन संजीवनी में प्रदर्शन निम्न पाया गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त सभी पांचो डॉक्टर का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण करें। वही ई टेली मेडिसिन संजीविनी में अच्छे प्रदर्शन करने वाले दिन  डॉक्टर अब्दुल बासित, बिस्फी ,डॉक्टर गोविंद मिश्रा डाक्टर धीरज कुमार सिंह पंडौल को 15 अगस्त के कार्यक्रम में पुरस्कृत करने हेतु प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूरी सहजता के साथ स्वास्थ सुविधाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं ।समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अब तक 1526 फाइलेरिया रोगी की खोज की गई है जिसमे कलुआही का प्रदर्शन सबसे निम्न पाया गया।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, परिवार नियोजन, आर सी एच व अनमोल, जन्म एवं मृत्यु निबंधन, एबी - एच डब्लू सी, आर बी एस के, नियमित टीकाकरण, ई - टेलीमेडिसिन, एन पी सी डी सी एस, एन वी बी डी सी पी, एन टी ई पी, एन एल ई पी व फाइलेरिया, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना - आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत स्वस्थ विभाग के किसी भी प्रकार के भवन को यदि अतिक्रमित किया गया है तो उसकी सूचना संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला को जल्द से जल्द दें। ताकि, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनके क्षेत्र भ्रमण में स्वास्थ्य विभाग का कोई भवन अतिक्रमित पाया जाएगा तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने  निर्देश दिया कि सिविलसर्जन प्रत्येक सप्ताह जिले में स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा किया करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मी कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही कर रहा हो, उसपर कार्रवाई करें। उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की गति में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। उक्त अवसर पर , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ आर के सिंह, डीपीआरओ परिमल कुमार ,डीपीएम स्वास्थ्य, पंकज कुमार मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा, यूनिसेफ के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार झा, यू एन डी पी के क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रियरंजन, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक, प्रियरंजन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: