जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर प्रखंड के स्थित कमलानदी में मलमास माह समाप्त होते ही शुक्रवार को कमला स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मिथिलांचल इलाके में सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक कमलानदी में कमला स्नान करने को लेकर गुरुवार की शाम से ही नेपाल और मधुबनी जिला के विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी रेल गाड़ियां,नेपाली रेल कमलास्नान करने वाले श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई थी। वहीं सड़क मार्ग से भी लोग अपने निजी वाहन व बस टेम्पू से कमलानदी पहुंच रहे थे।कमला स्नान करने वाले श्रद्धालु अहले सुबह से ही कमलानदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक स्नान कर कमलानदी के तट पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। कमला स्नान को लेकर आए श्रद्धालुओं के द्वारा गाए जा रहे मिथिलांचल का पारंपरिक लोकगीतों से समूचा कमलाघाट पर्ण कुटी मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। श्रद्धालुओं ने कमला स्नान व पर्ण कुटी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कमलाजल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किया। सड़क मार्ग से कमलास्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से एनएच सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। पर्ण कुटी मंदिर के बाबा बालक दास नागा नें बताया कि मिथिलांचल के लोगों ने पुरानी मान्यताओं को याद करते हुए कमलानदी तट पर कमला स्नान व पूजन करने के लिए पहुंचते हैं। मलमास का माह समाप्त होने के साथ सावन माह को लेकर माँ कमला का दर्शन व स्नान कर के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उभर पड़ी है। कमला स्नान करने से मानव जीवन का संपूर्ण पापों का नाश होने के साथ कष्टों का हरण होता है, साथ ही मानव का कल्याण और उसे शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि जयनगर में स्थित कमलानदी का अपना एक अलग महत्व है। इस कमला घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को उनकी मुरादें पुरी होती है। इस मौके पर बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शशि शेखर हजरा, सचिव अनुराग कुमार पंकज, कोषाध्यक्ष अजय कापड़, उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान,कृष्णा साफी,पप्पू पूर्वे एवं सुधांशु वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की हमलोग अपने स्तर से श्रद्धालू भक्त जन के सहयोग में लगे हुए है।श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नही हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। सुरक्षा हेतु जयनगर थाना पुलिस और 112 पुलिस सेवा का भी सहयोग लिया जा रहा है।
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023
मधुबनी : मलमास माह समाप्त होते ही कमला स्नान को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें