- मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में बुधवार को शहादत दिवस मनाया गया।
- सुनील मंडल की अध्यक्षता व संचालन में शहादत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाबूबरही/मधुबनी, बता दें कि शहादत समारोह कार्यक्रम की शुभारंभ लौकही विधायक भारत भूषण मंडल, जदयू प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव भारती मेहता सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारती मेहता ने कहा कि शहीद मंडल के विरुद्ध अंग्रेज सरकार के तत्कालीन सीतामढ़ी अनुमंडल अधिकारी हरदीप नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा, हवलदार श्यामलाल सिंह और चपरासी दरबेशी सिंह को गरसा से काटकर हत्या करने का आरोप था। शहीद मंडल को 23 अगस्त 1943 को ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा मात्र 19 वर्ष 17 दिन की उम्र में फाँसी दी गई थी। मृत्यु को शहीद मंडल स्वीकार कर लिया, लेकिन न्यायालय में अपनी जुबान नहीं पलटा। वहीं भारत भूषण मंडल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित की सरकार नहीं है। वे आम लोगों से एक-एक करके सब अधिकार छिनता जा रहा है। यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार हैं। किसानों तथा गरीबों के हित की सरकार नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद राम मंडल के शहादत दिवस पर सम्पूर्ण बिहार में 23 अगस्त को सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है। यह भी कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाला शहीद होता है। इस मौके पर सूर्य देव सिंह, शोभाकांत राय सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें