सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर में संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया जिसमे आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर सहित, राजगढ़, विदिशा, रायसेन और भोपाल की टीम शामिल हुई और अपने जौहर दिखाये। प्रतियोगिता का शुभारंभ भरत लाल शर्मा, अताउल्ला खान, देवांश सिंह सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। उन्होने सभी टीम के छात्रो से परिचय प्राप्त कर मैच के लिए शुभकामनाए दी। प्रतियोगिता दोनों ही बॉय्ज़ एवं गर्ल्स वर्ग के लिए आयोजीय की गई जिनमे अंडर 19, अंडर 17 एवं अंडर 14 की प्रतियोगिता खेली गई। लीग मुकाबलो के बाद फ़ाइनल मुकाबलो में अंडर-19 बॉय्ज़ वर्ग से विजेता भोपाल ने उपविजेता रायसेन की टीम को 3-0 से मात दी अंडर-19 गर्ल्स वर्ग से विजेता भोपाल ने उपविजेता रायसेन की टीम को 3-0 से मात दी अंडर-17 बॉय्ज़ वर्ग से विजेता भोपाल ने उपविजेता रायसेन की टीम को 3-0 से मात दी अंडर-17 गर्ल्स वर्ग से विजेता सीहोर आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम ने उपविजेता भोपाल की टीम को 3-1 से हराया। अंडर-14 बॉय्ज़ वर्ग से विजेता भोपाल ने उपविजेता सीहोर 3-0 से मात दी अंडर 14 गर्ल्स वर्ग से विजेता भोपाल ने उपविजेता सीहोर आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम को 3-1 से मात दी। प्रोफ (श्रीमति) मनीषा काव्थेकर, ग्रुप डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर ने अंडर-17 गर्ल्स वर्ग विजेता टीम से सौम्या वशिष्ठ, महक जाट, अवनी उपाध्याय एवं अंडर 14 से उपविजेता रिशु मालवीय, आशी द्विवेदी, निहारिका वर्मा उपविजेता टीम को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर की टीम संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजयी
सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर की टीम संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजयी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें