मधुबनी : बिजली चोरी मामले राजनगर थाना पाँच उपभोगताओं पर प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

मधुबनी : बिजली चोरी मामले राजनगर थाना पाँच उपभोगताओं पर प्राथमिकी दर्ज

Bijli-chori-rajnagar
राजनगर/मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड में नार्थ बिहार पाँवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी विद्युत शाखा राजनगर के कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर राजनगर थाना में पाँच उपभोक्ताओं पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमे बेलहवार गाँव पंचायत रघुनिडेहट वार्ड संख्या-2 गाँव निवासी आनंद कुमार चौधरी, बेलहवार पंचायत रघुनिडेहट वार्ड संख्या-7 गाँव निवासी अब्दुल अजीम पिता जैनुल हक, ठिका क्योंटा पंचायत बेलहवार वार्ड संख्या-3 गाँव निवासी रामशीष पासवान पिता जालेश्वर पासवान, ठिका क्योंटा पोस्ट बेलहवार वार्ड संख्या-3 गाँव निवासी शिवराम पासवान, ठिका क्योटा वार्ड संख्या-3 गाँव निवासी जालेश्वर पासवान पिता मेथुर पासवान के द्वारा बिजली चोरी उपयोग करते हुए पकड़े गए। सभी एलटी तार जप्त कर लिया गया और विद्युत कनेशन काट दिया गया। प्राथमिकी के अनुसार आनंद कुमार चौधरी पर बकाया एवं जुर्माना सहित 36 हजार 4 सौ 83 रूपये, अब्दुल अजीम पिता जैनुल हक बकाया एवं जुर्माना सहित 16हजार 875 आठ सौ पछतर रूपये, रामशीष पासवान पिता जालेश्वर पासवान बकाया एवं जुर्माना सहित 17 हजार 45 पैतालिस रूपये, शिवराम पासवान पिता जालेश्वर पासवान बकाया एवं जुर्माना सहित 20 हजार 139 एक सौ उनचालीस रूपये, जालेश्वर पासवान पिता मेथुर पासवान के  द्वारा बिना विधुत संबंधित कनेशन लिए बिना एवं बिना मीटर के अबैध रूप से विधुत उपयोग किया जा रहा था। जालेश्वर पासवान द्वारा की गई विधुत ऊर्जा चोरी से नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 55 हजार 749 उनचास रूपये की क्षति हुई। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नें बताया की कनीय अभियंता प्रभातचंद्र के द्वारा आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: