- सनातन संस्कृति के एक-एक पल को मोबाइल में किया कैद
वाराणसी (सुरेश गांधी) जी-20 की अध्यक्षता के तहत आयोजित वाई20 में आएं युवाओं ने रविवार को सुबह में बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया तो सायंकाल विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की छटा देखी। दशाश्वमेध घाट पर युवा गंगा आरती के गवाह बने. इस दौरान घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ ही विदेशी युवाओं का स्वागत बनारस की संस्कृति और सभ्यता के अनुसार किया गया. युवा रविदास घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा की छटा देखने निकले और सनातनी संस्कृति के एक-एक पल को मोबाइल में कुछ ने कैद किया तो कुछ भक्तों की तरह भाव में डूबे दिखे। भाव विभोर कर देने वाली इस आरती को कुछ मेहमान युवा समझने में भी जुटे रहे। आरती की विशेषताओं से भरे ब्रोसर को कुछ ने ध्यान से पढ़ा। कुछ अपने साथ लेकर गए। इस मौके पर युवा मेहमानों को माला व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। क्रूज पर सवार मेहमान युवा गंगा की लहरों के बीच क्रूज से ही गंगा आरती देखी। मेहमान आरती देख अभिभूत दिखे व जाते वक्त आरती करने वालो से हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें