जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड इस्तिथ डी.बी. कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुबनी के जिला संयोजक रोहित झा ने किया। इसी कड़ी में नगर इकाई टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर मंत्री विवेक पूर्वे,नगर सह मंत्री आदिय पौदार ,नगर सह मंत्री मनीष कुमार,चंदन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी चंदन राम,प्रखंड संयोजक पुष्कर कुमार,सोशल मीडिया सह प्रभारी हेमंत पूर्वे,एसएफडी प्रमुख अनुज कपड़ी,सहप्रमुख जय सुरेखा,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,नगर कार्यकारणी अमन राय सहित अन्य पद का गठन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुबनी के जिला संयोजक रोहित झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र के लिए अपनी सनातन संस्कृति के साथ समाज की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया है। राष्ट्र के पुनर्निर्माण को लेकर विद्यार्थी परिषद ने देश को कई समस्याओं से आंदोलन के माध्यम एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाधान देने में सफलता हासिल किया। परिषद के बारे में बताते हुए नगर मंत्री विवेक पुर्वे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक छात्र संगठन है, जो दलगत राजनीति से उठकर कार्य करता है। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023
मधुबनी : एबीवीपी जयनगर के नगर इकाई का हुआ गठन, विवेक पुर्वे बनाये गए नगर मंत्री
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें