मधुबनी : इंद्र पूजा को लेकर रामजानकी मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन, नए टीम का हुआ गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2023

मधुबनी : इंद्र पूजा को लेकर रामजानकी मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन, नए टीम का हुआ गठन

Indra-puja-comittee-jaynagar
जयनगर/मधुबनी, श्रीश्री 108 इंद्र पूजा समिति कमला रोड की बैठक मधुबनी जिले के जयनगर मे स्थानीय राम जानकी मंदिर परिसर में पूर्व उप मुख्य पार्षद सह पूजा समिती के संरक्षक अशोक पासवान के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर पूजा समिति के सरंक्षक अशोक पासवान ने कहा कि जयनगर में इंद्र पूजा का आयोजन 90 वर्षों से हो रहा है। मेरे नेतृत्व में 35 साल से हो रहा है। हर साल की भाँति इस साल भी कमला रोड में श्रीश्री 108 श्री इन्द्र पूजनोत्सव और मेला का आयोजन भव्य होगा। पूजा और मेला की तैयारी को लेकर समिति की  बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पूजा और मेला को सफल बनाने के लिए विचार विर्मश कर कई अहम निर्णय लिए गए है। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। कोविड के तीन वर्षों के बाद पूजनोत्सव और मेला का भव्य आयोजित होगी, जो हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।इस बैठक में पूजनोत्सव और मेला की तैयारी को सफल बनाने के लिए नये समिति का भी गठन किया गया है। सर्व सम्मति से इन्द्र पूजा समिति कमला रोड और मेला के सफल संचालन को लेकर गठित कमिटी में सरंक्षक अशोक पासवान ,अध्यक्ष  विमलेश कुमार,कार्यकारणी अध्यक्ष रवि महतो,सचिव वकील पासवान,कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार,मीडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद को नियुक्त किया गया। वहीं, 51 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें संतोष महासेठ,हैप्पी महतो,संतोष साह,मनोज कुमार,राहुल कुमार,रवि गुप्ता, बिकास कुमार,रंजन कुमार,चंदन कुमार,शक्ति कुमार,शुभम कुमार,रितेश कुमार,अनुराग कुमार, गिरधारी कुमार समेत अन्य युवाओं की टीम शामिल है। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: