बिहार : गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अगस्त 2023

बिहार : गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान

Bihar-son-in-chandrayan-team
गया. ज्ञान और मोक्ष की भूमि है गया. इस जिले का इतिहास देश और विदेश में अलग पहचान रखता है.अब यहां के युवा भी नए कीर्तिमान रच इस पहचान में चार चांद लगा रहे हैं. ताजा मामला गया शहर के खरखुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले मध्यवर्गीय परिवार के महेंद्र प्रसाद व बिंदु देवी के बेटे सुधांशु कुमार इसरो में बतौर वैज्ञानिक है. देश भर से कुल 11 अभ्यर्थियों का चयन में सुधांशु कुमार भी शामिल है. सुधांशु के पिता महेंद्र प्रसाद घर में ही आटा मिल चलाते हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सुधांशु ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. सुधांशु बताते हैं कि इंटर की परीक्षा पास कर एनआईटी कुरुक्षेत्र से उन्होंने 2015- 19 में सिविल स्ट्रीम से बीटेक किया. इस दौरान उसका कैंपस सिलेक्शन हो गया और वह जून 2019 में एनसीबी फरीदाबाद में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर चयनित हुए. 1 साल तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर आईआईटी रुड़की से एमटेक किया. एमटेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने इसरो की परीक्षा दी. परीक्षा के बाद लॉकडाउन की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उनका इंटरव्यू लिया गया, जिसके बाद सुधांशु का चयन इसरो में वैज्ञानिक के रूप में हो गया.

          

सुधांशु ने बताया कि जो जॉब वे कर रहे थे, उससे संतुष्ट नहीं थे. ऊपर से घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. ऐसे में काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए सोशल मीडिया और उन सभी दोस्तों से दूर होकर वह सिर्फ पढ़ाई में लग गए.  सफल चंद्रयान- 3 के होने पर वैज्ञानिक सुधांशु कुमार के पिता महेंद्र प्रसाद बताते हैं कि सुधांशु ने काफी मेहनत की है. आज भले ही उसने अपने परिवार और पूरे गांव का नाम रोशन किया है, लेकिन एक स्थिति ऐसी भी आई थी कि दूसरे से पैसे मांग कर अपने बच्चों को पढ़ाया-लिखाया. वहीं सुधांशु की मां बिंदु देवी भावुक हो कर कहती हैं कि मेरा बेटा वैज्ञानिक है. इसके लिए उसने बहुत मेहनत की है. हमने भी उसकी हर जरूरत पूरी करने की कोशिश की है. अब वह देश का नाम रोशन कर रहा है.  इसरो के श्रीहरिकोटा सेंटर में वैज्ञानिक सुधांशु कुमार चंद्रयान-3 के लॉन्च व्हीकल बनाने की टीम में शामिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिए कुल 30 लोगों की टीम थी, जिसमें 3 वैज्ञानिक रहे हैं. उनमें एक वह भी वैज्ञानिक के रूप में शामिल रहे हैं.उन्होंने कहा कि सैटेलाइट को ऑर्बिट तक पहुंचाने का काम लॉन्च व्हीकल की मदद से किया जाता है. अभी तक सब कुछ सही चल रहा है. पूरी टीम को विश्वास है, हम लोग शत प्रतिशत सफल रहेंगे. सभी की निगाहें कंप्यूटर स्क्रीन पर रात दिन टिकी हुई है। हम दोनों ने 140 करोड़ देशवासियों की तरह हाथ जोड़कर देवी-देवताओं के समक्ष सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिंग हो जाने के लिए गिड़गिड़ाये.इसरो (ISRO) के कई वैज्ञानिक इस पूरे कार्य में लगे हैं.उनके द्वारा भारत के मून मिशन चंद्रयान 3 के शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा के साउथ पोलर हिस्से में लैंडिंग हो गया.चंद्रयान - 3 की टीम में बिहार के गया जिले के खरखुरा मोहल्ले के रहने वाले इसरो वैज्ञानिक सुधांशु कुमार के मोहल्ले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: