पटना : रालोजद जांच दल ने बारसोई गोली कांड की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2023

पटना : रालोजद जांच दल ने बारसोई गोली कांड की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी

Rljd-inspaction-patna
पटना, 7 अगस्त| कटिहार के बारसोई में हुए गोली कांड की रिपोर्ट राष्ट्रीय जनता दल की जांच समिति ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सौंप दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक की अगुआई में चार सदस्यीय दल पहली अगस्त को बारसोई गया था. बारसोई में जांच दल के सदस्यों ने पीड़त परिवारों, सिविल सोसायटी और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी. जांच दल के सदस्य घटना स्थल पर भी जाकर मुआयना किया था. बारसोई में बिजली आपूर्ति के कटौती के खिलाफ लोगों के धरना प्रदर्शन पर पुलिस ने गोली चलाई थी. पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. जांच दल में रालोजद के प्रदेश अपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव चंदन साह बागची, छात्र रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष साद हुसैन और कटिहार जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद शामिल थे. मल्लिक ने बताया कि जांच दल ने पाया कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लोगों पर गोली चलाई. उसने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस, लाठी चार्ज या दूसरे विकल्प का इस्तेमाल किए बिना गोली चलाई. पुलिस ने अपनी एफआईआर में भी कई राउंड गोली चलाने का जिक्र किया है और कहा है कि एसडीओ के आदेश पर गोली चलाई गई. जांच दल ने पाया कि पुलिस और प्रशासन अब अपनी विफलता को छुपाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ रहा है और लोगों को डरा-धमका कर चुप रहने को कह रहा है. मल्लिक ने कहा कि जांच दल ने पाया कि दोनों युवक पुलिस की गोली से मारे गए हैं. जांच दल ने सरकार की संवेदनहीनता पर भी हैरत जताई और कहा कि सरकार ने अब तक पीड़ित परिवार वालों के आंसू पोछने की जहमत नहीं उठाई है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तो दूर सरकार का कोई नुमाइंदा अब तक पीड़ित परिवार वालों से मिलने नहीं आया है. पीड़ित परिजनों ने जांच दल से कहा कि सरकार उन्हें न्याय दे. पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए सीबीआई से इस घटना की जांच कराई जाए. रालोजद उनकी मांग का समर्थन करते हुए सीबीआई जांच की मांग करता है साथ ही सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने और घायल युवक को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग करता है. रालोजद गोली कांड के लिए दोषी एसडीओ और डीएसपी को फौरन निलंबित करने और पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी पार्टी ने की है. मल्लिक ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे क मानवाधिकार आयोग के सामने भी उठाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: