लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जयनगर के लापरवाह रवैया से शिलान्यास के वर्षों बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका है। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से लोगों में स्थानीय विधायक, सांसद एवं विभाग के प्रति भारी असंतोष है। वहीं, क्षेत्रीय विधायक मीना कुमारी का निजी सचिव संजीत कुमार कामत का कहना है कि ग्रामीणों के शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक मीना कुमारी ने प्रधान सचिव,ग्रामीण कार्य विभाग पटना को पत्र भेजकर महुलिया गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क से तिवारी टोल तक जाने वाली सड़क वर्षों से अर्द्धनिर्मित अवस्था में है। वहीं एकहरी गोठ मज्जन कामत घर से भलुआही मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए, इसे गम्भीरता से से लेते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की आग्रह की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत ने लदनियां प्रखंड जो पूर्व मंत्री का गृह प्रखंड है के महुलिया गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क से तिवारी टोला तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास कार्य 47 माह पूर्व 19 अक्टूबर 019 में किया था। संवेदक ने वर्षों पूर्व प्रस्तावित सड़क पर निर्माण कार्य शुरू किया था। अभी तक मेटेरियल कार्य कर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इधर वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक मीना कुमारी ने करीब 20 माह पूर्व 25 जनवरी 021 को अपने गृह प्रखंड लदनियां में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद से एकहरी गोठ से मज्जन कामत घर से भलुआही मोड़ तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया था। सड़क की लम्बाई 1.125 किमी है। सड़क निर्माण पर 98.15 लाख अनुमानित लागत राशि खर्च किया जाना है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, जयनगर को दिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग अपने दायित्व निर्वाह के प्रति संवेदनशील नहीं है। उन्होंने ने कहा कि विडंबना इस बात की है कि शिलान्यास के बाद सड़क निर्माण के प्रति विभागीय पदाधिकारी गम्भीर होते, तो समय सीमा पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो गया होता। सड़कों पर चलना लोगों को सबब का कारण नहीं बनता। कुल मिलाकर कर देखा जाय, तो उक्त योजना के निर्माण में विभागीय उदासीनता स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है।
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
मधुबनी : शिलान्यास के वर्षों बाद भी सड़क का निर्माण लटका अधर में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें