- पात्र लाभुकों को ससमय, सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में कराएं सुनिश्चित
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
बेतिया। खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण ससमय कराने, जविप्र दुकानों की औचक जाँच,नए राशन कार्ड के लिए लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सहित रिक्ति के विरूद्ध नयी अनुज्ञप्ति के लिए प्रक्रिया अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जन वितरण प्रणाली प्रणाली दुकानों की नयी अनुज्ञप्ति, मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाना/रद्द करना, ऑनलाईन प्राप्त नये राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, खाद्यान्न प्राप्ति, खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण, रान कार्ड के अनुसार खाद्यान्न का वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति शाखा, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, श्री संजय कुमार सहित जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक, सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। लाभुकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न मिलना चाहिए। लाभुकों को किसी भी स्तर पर परेशान नहीं किया जाय। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई निश्चित है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। नये राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड निर्गत करने के पूर्व भौतिक सत्यापन करना अति आवश्यक है। अच्छे तरीके से जांचोपरांत कार्ड निर्गत किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे पात्र परिवारों जो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए हैं, उनके आवेदनों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी परिस्थिति में अपात्र लोगों को राशन कार्ड निर्गत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का नियमित रूप से रोस्टर वाइज जांच करने के साथ ही औचक जांच भी करें आपूर्ति निरीक्षक। जांच के क्रम में स्टॉक पंजी, वेट मशीन, ई-पॉश मशीन, साफ-सफाई आदि की विस्तृत जांच करें। साथ ही लाभुकों से भी वार्ता करें कि उन्हें निर्धारित मात्रा में ससमय खाद्यान्न मिलता है अथवा नहीं।जिलाधिकारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करने के लिए जिलास्तरीय टीम का भी गठन किया जा रहा है, जो जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जांच करेगी और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कुछेक जविप्र दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं। गड़बड़ी करने में नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। सभी आपूर्ति निरीक्षक क्षेत्रान्तर्गत ऐसे डीलरों को चिन्हित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाने/रद्द करने की कार्रवाई अविलंब पूर्ण करा ली जाय। इसके साथ ही आधार सीडिंग का कार्य भी अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। डोर स्टेप डिलीवरी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें