बिहार : जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कर रहे नेहरू पर टिप्पणी : डा अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

बिहार : जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कर रहे नेहरू पर टिप्पणी : डा अखिलेश

Indipendence-day-in-cingress-office-bihar
पटना ।  यह सोच कर हैरानी होती है कि जिस दल का स्वतंत्रता आन्दोलन में कोई योगदान नहीं था उसके दल के लोग भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर टीका-टिप्पणी करते हैं। भाजपा को छोड़िये इसका मूल रूप जनसंघ का अस्तित्व भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नहीं था। यहाँ तक कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुद नेहरू मंत्रिमंडल में मंत्री थे। यह सब जानने के बाद भी भाजपाई बड़ी बेशर्मी से नेहरू पर टीका-टिप्पणी करते रहते हैं। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदाकत आश्रम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में झण्डे फहराये। इस मौके पर सेवा दल के स्वयंसेवकों ने उन्हें सलामी दी। और लोगों में मिठाइयां बांटी गयी।


डॉ. सिंह ने कहा कि राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक अनुभूति देता है। कांग्रेसी होने के नाते हमारे लिये स्वतंत्रता दिवस सबसे अलग है, क्योंकि भारत की आजादी की बुनियाद कांग्रेस के अनगिनत संघर्ष, त्याग और बलिदान पर रखी गई। स्वतंत्रता की लड़ाई वास्तव में कांग्रेस की लड़ाई थी और कांग्रेस की स्थापना भी 1885 में इसी उद्देश्य से की गयी थी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिये गये राहुल गाँधी के भाषण को 63 फीसदी लोगों ने असरदार करार दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को महज 35 फीसदी लोगों ने ही पसंद किया।  मतलब मोदी सरकार की लोकप्रियता गर्त में जा रही है। इसलिए मैं काँग्रेसियों को यह संकल्प दिलाना चाहता हूँ कि आनेवाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेकें। आज के कार्यक्रम में शरीक होने वाले लोगों में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा,कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, नरेन्द्र कुमार, श्रीमती ज्योति, बंटी चौधरी, हरखू झा, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राजन, कपिलदेव प्रसाद यादव, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अलोक हर्ष, लाल बाबू लाल, नागेन्द्र प्रसाद विकल, विनय वर्मा,प्रमोद कुमार सिंह, जमाल अहमद भल्लू, विनोद यादव, ज्ञान रंजन, अम्बुज किशोर झा, आसिफ गफूर, अमिता भूषण, आनन्द माधव, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार टुन्ना, गरीब दास,चुन्नू सिंह,  शरवत जहां फातिमा,ललन यादव, जितेन्द्र सिंह, डॉ संजय यादव, सौरभ सिन्हा, मिन्नत रहमानी आदि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: