जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के आईबी में किसान मजदूर सभा प्रखंड जयनगर के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आठ सूत्री मांगो को लेकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर यादव ने किया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर यादव ने कहा कि सिंचाई विभाग के खिलाफ आठ सूत्री मांगो को लेकर किसान मजदूर सभा प्रखंड जयनगर के बैनर तले यह धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है।हमारी मांग है कि जयनगर प्रखण्ड के सभी गैर सिंचित खेतों में मुआयना कर नहर का पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जाए,धमियापट्टी रजौली के बीच फाटक का निर्माण की जाए, ताकि सैकड़ो एकड़ भूमि में नहर का पानी पहुँच सके, बरही पंचायत में ईनरवा पूल के आगे स्लूस गेट एंव होम पाईप का निर्माण किया जाए, बरही पंचायत के मुसहरी पुल पर फाटक का मरम्मति करना सुनिश्चित की जाए, इनरवा पुल से बरही सलुस गेट तक दोनो तरफ कैनाल की सफाई कराई जाए, कमला नदी से दोनो नहर में नियमित रूप से पानी छोड़ा जाए एवं गाद की सफाई नियमित रूप से हो, सुरियाही से परसा तक नहर सफाई किया जाय, परसा के निकट फाटक का निर्माण किया जाय।उपरोक्त मांग यदि एक सप्ताह के अन्दर पूरी नही की जाएगी, तो संगठन उग्र आंदोलन करने हेतु वाध्य होगी, जिसकी सारी जवाबदेही सिंचाई विभाग अधिकारियों की होगी। वही बरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी व किसान मजदूर सभा प्रखंड जयनगर के सदस्यों ने आठ सूत्री मांग को लेकर कमलानहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार को मांग पत्र दिया। वही किसानों को सम्बोधित करते कमला नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि पानी हर केनल तक पहुंचाना है। इसलिए हमलोगों को आपलोगो की सहयोग की जरूरत है, ताकि हर केनल तक पानी पहुँच पाए, ताकि किसान भाइयों को खेत मे सिचाई करने में सुविधा हो। अंत मे धरना को समाप्त किया गया।
बुधवार, 23 अगस्त 2023
मधुबनी : सिंचाई विभाग के खिलाफ आठ सूत्री मांगो को लेकर किसान मजदूर सभा का धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें