- का. दीपंकर भट्टाचार्य, प्रो. शमसुल इसलाम, डॉ. राम पुनियानी सहित भाग लेंगे महागठबंधन के नेता
पटना 12 अगस्त, एआइपीएफ के बैनर से कल 13 अगस्त को ‘आजादी के 75 साल: देश किधर’ विषय पर जगजीवन राम शोध संस्थान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार में मुख्य वक्ता के बतौर दिल्ली से प्रो. शमसुल इसलाम, आइआइटी बॉम्बे के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. रामपुनियानी और भाकपा-माले के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य भाग लेंगे. उक्त वक्ताओं के अलावा सेमिनार में कांग्रेस विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदयनारायण चौधरी और जदयू पार्षद डा. रामवचन राय भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी करेंगी. उक्त जानकारी एआइपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि यह सेमिनार भाजपा के फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र व संविधान के पक्ष में वैचारिक मोर्चे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है. सेमिनार में बुद्धिजीवियों, छात्र-नौजवानों और दलित-बुद्धिजीवियों की भी हिस्सा लेने की संभावना है. कार्यक्रम 12 बजे से आयोजित है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें