बिहार : ‘आजादी के 75 साल: देश किधर’ विषय पर सेमिनार कल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2023

बिहार : ‘आजादी के 75 साल: देश किधर’ विषय पर सेमिनार कल

  • का. दीपंकर भट्टाचार्य, प्रो. शमसुल इसलाम, डॉ. राम पुनियानी सहित भाग लेंगे महागठबंधन के नेता

seminar-on-indipendence-75-years
पटना 12 अगस्त, एआइपीएफ के बैनर से कल 13 अगस्त को ‘आजादी के 75 साल: देश किधर’ विषय पर जगजीवन राम शोध संस्थान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार में मुख्य वक्ता के बतौर दिल्ली से प्रो. शमसुल इसलाम, आइआइटी बॉम्बे के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. रामपुनियानी और भाकपा-माले के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य भाग लेंगे. उक्त वक्ताओं के अलावा सेमिनार में कांग्रेस विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदयनारायण चौधरी और जदयू पार्षद डा. रामवचन राय भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी करेंगी. उक्त जानकारी एआइपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि यह सेमिनार भाजपा के फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र व संविधान के पक्ष में वैचारिक मोर्चे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है. सेमिनार में बुद्धिजीवियों, छात्र-नौजवानों और दलित-बुद्धिजीवियों की भी हिस्सा लेने की संभावना है. कार्यक्रम 12 बजे से आयोजित है.

कोई टिप्पणी नहीं: