दरभंगा : एजेसीपी अमेरिकी जर्नल के संपादकीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुए आनन्द मोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

दरभंगा : एजेसीपी अमेरिकी जर्नल के संपादकीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुए आनन्द मोहन

Anand-mohan-jha-lnmu
दरभंगा (रजनीश के झा) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा की अंगीभूत इकाई महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ• आनन्द मोहन झा को अमेरिकन जर्नल ऑफ़ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी जर्नल का एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। अमेरिकन जर्नल ऑफ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी (एजेसीपी) एक ओपन एक्सेस और डबल-ब्लाइंड पीयर-रिव्यूड अंतरराष्ट्रीय जर्नल है जो उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्र प्रकाशित करता है। और विद्वानों और प्रोफेसरों के लाभ के लिए अनुभवजन्य मूल अनुसंधान प्रकाशित करता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी (एजेसीपी) डेलावेयर, संयुक्त राज्य अमेरिका में पंजीकृत जर्नल है। यह जर्नल विशेष रूप से उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्र, सम्मेलन की कार्यवाही, पुस्तकों और शोध से जुड़े विशेष मुद्दों का प्रकाशन करती है। एजेसीपी का मुख्य कार्य अनुसंधान, विकास, अनुप्रयोग और नवाचार पर जोर देना हैं। यह जर्नल निम्नलिखित विषयों पर शोध आलेख और समीक्षा पत्र प्रकाशित करता है। जैव रसायन, फोरेंसिक साइंस, अकार्बनिक, नैनो टेक्नोलॉजी, मिट्टी, विश्लेषणात्मक, पॉलिमर साइंस, पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, कृषि विज्ञान, जैविक, औषधीय, कीटनाशक, फार्मास्यूटिक्स, बायोफार्मास्यूटिक्स, फार्माकोकाइनेटिक्स, फार्मास्युटिकल प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान, कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान और आणविक औषधि डिजाइन, फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकैमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी , फार्मास्युटिकल विश्लेषण, फार्मेसी प्रैक्टिस, जीनोमिक्स और प्रोटिओमिक्स, क्लिनिकल और हॉस्पिटल फार्मेसी, सेल बायोलॉजी, फार्माकोजेनोमिक्स, टीके और सेरा, स्टेम सेल रिसर्च, बायोइनफॉरमैटिक्स और फार्मास्युटिकल रुचियों की बायोटेक्नोलॉजी, आदि। समीक्षक मनोनयन के तुरंत बाद उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भेजे गए शोध पत्रों की समीक्षा भी करनी शुरू कर दी है। इससे पहले भी उन्हें यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ लाइफसाइंस एंड फार्मा रिसर्च जैसी महत्वपूर्ण शोध पत्रिका का समीक्षक मनोनीत किया गया है और भी बहुत सारे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल के पूर्व से वे समीक्षक मनोनीत है। एजेसीपी अंतर्गत शोध पत्रिका का मुख्य उद्देश्य अमेरिका, इंग्लैंड एशिया एवं अन्य देशों में कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान और आणविक औषधि डिजाइन, फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकैमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी , फार्मास्युटिकल विश्लेषण, फार्मेसी प्रैक्टिस, जीनोमिक्स और प्रोटिओमिक्स, आदि के सभी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले शोधपत्र प्रकाशित करना है। चयन समिति ने उनकी प्रोफाइल, शिक्षण कार्य, शोध कार्य के आधार पर डॉक्टर झा को समीक्षक मनोनीत किया तथा एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य भी बनाया है। उनके अभी तक 22 से अधिक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। इनकी अभी तक रसायनशास्त्र की 3 बुक चैप्टर जो इंटरनेशनल पब्लिशर के द्वारा 3 अलग-अलग पुस्तकों में पब्लिश्ड हो चुकी है। उनकी अभी तक एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है। वह एक यूजीसी का माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट भी सफलतापूर्वक पूरा कर चुके है। वह बहुत सारे संस्था के लाइफ टाइम मेंबर भी है। इन्हें अभी तक 10 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अवार्ड्स भी मिल चुके है, जिनमें यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेस्ट फैकेल्टी अवॉर्ड, एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड, यंग रिसर्चर अवॉर्ड, इंस्पायरिंग टीचर अवॉर्ड, बेस्ट पोस्ट ग्रैजुएट (गोल्ड मेडल) अवॉर्ड आदि प्रमुख है।

कोई टिप्पणी नहीं: