मधुबनी : देरी से आने पर शिक्षक ने विद्यार्थियों को रोका, तो नाराज़ छात्रों ने किया वीडियो वायरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

मधुबनी : देरी से आने पर शिक्षक ने विद्यार्थियों को रोका, तो नाराज़ छात्रों ने किया वीडियो वायरल

Angry-student-vedio-viral
लौकही/मधुबनी, जिला के फुलपरास अनुमंडल अंतर्गत सूर्य प्रसाद +2 उच्च विद्यालय लौकही में शुक्रवार को गुस्साए छात्रों ने बवाल काटा। मिली जानकारी मुताबिक सुबह हो रही हल्की बारिश के बीच विद्यालय के कुछ छात्र तय समय से थोड़ा विलंब से पहुंचे। इस पर विद्यालय प्रधान ने नाराज़ होते हुए लेट आए बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करने से मना करते हुए अगले दिन से समय पर विद्यालय आने की नसीहत दी। तब तक विद्यालय परिसर में 50 से अधिक की संख्या में छात्र-छात्राएं जमा हो कर बारिश के फुहारों के बीच मैदान में जहां-तहां भटक रहे थे। लगभग साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय के कुछ महिला व पुरुष शिक्षक विद्यालय पहुंचे, जिन्हें विद्यालय प्रशासन द्वारा मेन गेट खोला कर अंदर जाने दिया गया। जिस पर छात्र नाराज हो गए और पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उनका आरोप है कि विद्यालय में शिक्षक मनमानी करते हैं। खुद तो लेट आते हैं, और उल्टा बच्चे अगर किसी कारण से विद्यालय आने में देर कर देते हैं, तो उन्हें क्लास में शामिल नहीं होने दिया जाता है व बाहर निकाल दिया जाता है। इस संदर्भ में हमने विद्यालय प्रधान मो. अशफाक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका नंबर स्विच ऑफ था। उनके अलावे विद्यालय के अन्य स्टाफ का भी नम्बर या तो ऑफ था या फिर कॉल रिसीव नहीं किया गया। इस पूरे प्रकरण पर लौकही थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में बच्चों द्वारा हो-हंगामा करने की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गई थी। बच्चों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। जिनमे दो बच्चों को थाना लाया गया था, जिनके परिजनों को बुलाकर समझा बुझाकर कर छोड़ दिया गया।फिलहाल इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चों की कारस्तानी के कारण विद्यालय और उनके शिक्षकों का भी पोल खुलता नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं: