मधुबनी : रेड रिबन क्लब प्रतियोगिता के लिए केवीएससी कॉलेज के तीन छात्रों को भेजा गया पटना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

मधुबनी : रेड रिबन क्लब प्रतियोगिता के लिए केवीएससी कॉलेज के तीन छात्रों को भेजा गया पटना

  • योजना का उद्देश्य एड्स और मादक पदार्थों के सेवन और नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना है 

Benipatti-college-student-selected
बेनीपट्टी/मधुबनी, जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ के तीन छात्रों को रेड रिबन क्लब प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर पटना भेजा जा रहा है। कॉलेज के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक सह एनएसएस के पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार दास ने बताया कि पूर्व में जिला स्तरीय पांच किलोमीटर मैराथन, नुक्कड़ नाटक और रिल्स प्रतियोगिता आरके कॉलेज के परिसर में आयोजित हुई थी। केवीएससी कॉलेज से आठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें तीन बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैराथन में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर विकास दास और दूसरे स्थान पर माधव राय, वही छात्रा वर्ग से रूबी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब उन्हें राज्य स्तर पर भेजा गया है। वहां सफल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार पाठक और छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सफल होने की कामना की है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार दास ने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य एड्स से बचाव काे लेकर जागरूक करना है। छात्राओं द्वारा रेड रिबन बनाकर जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। रेड रिबन एचआईवी/एड्स के साथ रहने वाले लोगों की एकजुटता के लिए और मादक पदार्थों के सेवन और नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता और रोकथाम के प्रतीक के रूप में उपयोग किया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दे की युवाओं को एचआईवी अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पूरे राज्य में रेड रिबन क्लब क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे रेड रिबन क्लब तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्रा रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते है।

कोई टिप्पणी नहीं: