मधुबनी : रोजगार का अवसर दे रहा माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

मधुबनी : रोजगार का अवसर दे रहा माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र

Employeement-generation-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर मे नारी शशक्तिकरण मे अतुलनीय भूमिका अदा कर रही चारो और चर्चित ये प्रतिस्तिठ संस्थान माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स कर रही लड़कियां को सिलाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स सिखने के बाद साथ ही मात्र दिन के चार घंटे काम कर तीन से तीन से चार हजार रूपए प्रति माह कमाई कर रही हैँ। उक्त बातें माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के मुख्य संयोजक अमित राउत ने जयनगर इस्तिथ माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के कार्यालय स्थित माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित नामांकित प्रशिक्षुओं से कही। श्री राउत ने कहा कि जयनगर में पूर्व से दो प्रशिक्षण शिविर संचालित है, जिसमें लड़कियों का बैच निःशुल्क शिविर के दूसरे साल में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को ही संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है। यह केंद्र दिन के ग्यारह बजे से प्रारंभ होता है। सहायक प्रशिक्षक रानी कुमारी के निर्देशन में अब आप प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करेगी। वहीं, ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण प्रबंधन का कार्य मुस्कान शर्मा कर रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किशोरी और महिलाओं में जरूरतमंद, गरीब एवं पैसे के भाव मे प्रशिक्षण न ले पाने वाली लड़कियां हैँ। अब सिलाई प्रशिक्षण के तीन बैच के सफल तरीके से पूर्ण होने पर अब उन्हें रोजगार का अवसर भी दिया जा रहा है। वहीं, संस्था की कामिनी साह ने बताया कि इस तरह से रोजगार देने पर उनका प्रशिक्षण का उद्देश्य सिद्ध हो पायेगा और वो आत्मनिर्भर बन पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: