मधुबनी : सात दिवसीय गणेश पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

मधुबनी : सात दिवसीय गणेश पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

Ganesh-puja-kalash-yatra-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर में श्री गणेश पूजनोत्सव नवयुवक सेवा कमिटी यूनियन टोल के तत्वावधान में  सात दिवसीय श्री गणेश पूजनोत्सव सह धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। सर्व कल्याण हेतू सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन मंगलवार से शुभारंभ हुआ। गणपति बप्पा मौर्या के जयकारें से क्षेत्र गुंजयमान हो धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से भक्तिमय में हो गया है। शोभा यात्रा पूजन स्थल से शुरू होकर शहर भ्रमण कर कमला नदी से कलश में जल बोझकर पुनः पूजा स्थल पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा गणपति बप्पा मौर्या के जयकारें लगा रहे थे। उद्घोष से क्षेत्र गुंजयमान हो रहा था। मौके पर आयोजकों ने बताया कि ईश्वर की आराधना का सबसे सुगम मार्ग भजन कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित करना है। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी स्थानीय लोगों के सहयोग से सात दिवसीय भव्य श्री गणेश पूजनोत्सव, विशेष पूजा, पाठ, हवन, विभिन्न मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन,भक्ति सांस्कृतिक, प्रसाद वितरण, भंडारा  धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। सर्व कल्याण हेतू  शुभ मंगलमय आगमन, सभी के मंगल की कामना, विश्व मे शांति बना रहा हैं। व्यपाड़ में बढोत्तरी, विश्व मे शांति, देश की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम,सद्भाव, महामारी का  खात्मा, विघ्न बाधाओं आपदाओं और  विपदाओं से बचाव को लेकर यह चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं। पंडाल पूजन स्थल को भव्यता से सजाया गया, जो श्री गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस भव्य कलश शोभा यात्रा में युवाओं,युवतियों,महिलाओं,बच्चों एवं कई गणमान्य लोग समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष समेत पूजा कमिटी के कई अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोग धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल आयोजन को ले सक्रिय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: