मधुबनी : जेल में 24 हेपेटाइटिस बी एवं सी के मरीज चिन्हित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

मधुबनी : जेल में 24 हेपेटाइटिस बी एवं सी के मरीज चिन्हित

  •  जेल में बंद 1619 कैदियों का एड्स व टीबी हेपेटाइटिस बी एवं सी   सिप्लिश की हुई जांच, बचाव की दी गई जानकारी 

Hepetitis-testing-madhubani-jail
मधुबनी, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जेल में बंद बंदियों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैदियों का एड्स व टीबी हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच की गई। इस दौरान उन्हें बचाव की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसरिया ने बताया अभियान के तहत 17 अगस्त से 29 अगस्त तक मंडल कारा मधुबनी में, 30 अगस्त को बालिका गृह मे, 1 से 5 सितंबर तक झंझारपुर तथा 6 से 9 सितंबर तक बेनीपट्टी के जेल में जांच की गई, जिसमे मंडल कारा रामपट्टी मे 854, उप मंडल कारा झंझापुर 421, उप मंडल कारा बेनीपट्टी 257 व बाल बालिका गृह मे 87 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 21 हेपेटाइटिस बी & सी पॉजिटिव पाए गए। 


काराग्रह एवं अन्य बंद जगहों में रहने वाले लोगों को टीबी संक्रमण का खतरा सबसे अधिक :

सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर ने बताया काराग्रह एवं अन्य बंद जगहों में रहने वाले लोगों को टीबी संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है। बंद जगहों में टीबी के बैक्टीरिया जल्दी फैलते हैं और उक्त जगहों पर रहने वाले लोगों को आसानी से संक्रमित कर सकते हैं। डॉ. ठाकुर ने बताया कि नाको से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफ्ता दोनों प्रकार के कैदियों की एचआईवी, टीबी, यौन संबंधित रोग एवं हेपाटाईटिस बी एवं सी की जांच की गई। अभियान को सफल बनाने में डीपीसी पंकज कुमार आईसी कम डीआईएस सचीन कुमार पासवान, अंजू कुमारी, सीता राम महतो, भुवन लाल कंठ, दुर्गानंद कुमार साह, कृष्णदेव नारायण, मो. अमीरूदीन अंसारी, मो. बाबर अली की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं: