- जेल में बंद 1619 कैदियों का एड्स व टीबी हेपेटाइटिस बी एवं सी सिप्लिश की हुई जांच, बचाव की दी गई जानकारी
काराग्रह एवं अन्य बंद जगहों में रहने वाले लोगों को टीबी संक्रमण का खतरा सबसे अधिक :
सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर ने बताया काराग्रह एवं अन्य बंद जगहों में रहने वाले लोगों को टीबी संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है। बंद जगहों में टीबी के बैक्टीरिया जल्दी फैलते हैं और उक्त जगहों पर रहने वाले लोगों को आसानी से संक्रमित कर सकते हैं। डॉ. ठाकुर ने बताया कि नाको से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफ्ता दोनों प्रकार के कैदियों की एचआईवी, टीबी, यौन संबंधित रोग एवं हेपाटाईटिस बी एवं सी की जांच की गई। अभियान को सफल बनाने में डीपीसी पंकज कुमार आईसी कम डीआईएस सचीन कुमार पासवान, अंजू कुमारी, सीता राम महतो, भुवन लाल कंठ, दुर्गानंद कुमार साह, कृष्णदेव नारायण, मो. अमीरूदीन अंसारी, मो. बाबर अली की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें