मधुबनी, एमएसयू के संस्थापक सदस्य कमलेश मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कई सवाल पूछें हैं। गृहमंत्री मंत्री के इस दौरे को इन्होने चुनावी शिगुफा बताया और कहा कि बहुप्रतिक्षित मांग रही है यहां की जनता की झंझारपुर को जिला बनाने की, उस दिशा मे अब तक क्या पहल हुआ है? उन्होंने कहा कि ऐम्स का मिथिला के क्षेत्र दरभंगा मे नहीं खोले जाने पर यहां की मायूस जनता को आप क्या जवाब दीजियेगा? उन्होंने कहा कि गृहमंत्री मंत्री अमित शाह बड़ी-बड़ी बातें कर गए, लेकिन आज जिस झंझारपुर की भूमि पर आए थे, वहां उनके विधायक नीतीश मिश्र की वजह से बिहार में सबसे पिछड़ा क्षेत्र है, उसका जवाब तो देकर जाते। झंझारपुर की जनता के साथ बीजेपी का ही विधायक नीतीश मिश्रा सौतेला व्यवहार क्यों करते हैं? दरभंगा एयरपोर्ट की बातें आपने किया, तो इसका भी जवाब देते जाते की दरभंगा एयरपोर्ट का हाल बस अड्डा से भी बुरा क्यों है? परिवारवाद पर आप और आपकी पार्टी बोलती रहती है, आप बताएं मधुबनी का वर्तमान सांसद और झंझारपुर का वर्तमान विधायक परिवारवाद है की नहीं? दरभंगा आईटी पार्क की घोषणा बीजेपी ने किया था, इतने वर्षों बाद भी क्यों नहीं बना? आरोप-प्रत्यारोप आप करते रहिएगा अमित शाह जी, आप आज ये बताइए झंझारपुर को आप और आपकी पार्टी ने क्या दिया?
रविवार, 17 सितंबर 2023
मधुबनी : गृहमंत्री बस आए और मिथिला के लोगों को फिर जुमला दे गए : कमलेश मिश्रा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें